गुरुग्राम में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के दूसरी डोज लगवाने वालो के लिए केवल एक जगह, डीएलएफ सिटी सेंटर मॉल पर 14 मई को रहेगी यह व्यवस्था।

गुरुग्राम 13 मई। गुरुग्राम जिला में स्वास्थ्य विभाग एक नई पहल करने जा रहा है जिसमें आप अपनी गाड़ी से नीचे उतरे बगैर, गाड़ी में बैठे बैठे ही कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज लगवा सकते हैं। फिलहाल यह नया प्रयोग 14 मई शुक्रवार को एक दिन के लिए गुरुग्राम में केवल एक स्थान – डीएलएफ सिटी सेंटर मॉल पर किया जा रहा है। इस स्थान पर 14 मई शुक्रवार को 45 साल से ऊपर के कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वालों को यह सुविधा दी जा रही है कि वे अपनी गाड़ी में बैठे बैठे ही ड्राइव थ्रू करके वैक्सीन लगवा सकते हैं। इस स्थान पर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज निशुल्क दी जाएगी। यहां पर प्रातः 10:00 बजे से 200 डोज का स्लॉट रखा गया है और डोज के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है।

गुरुग्राम में टीकाकरण कार्य को देख रहे उप सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम में यह नया प्रयोग पार्क प्लस और डीएलएफ सिटी सेंटर मॉल के सहयोग से कर रहा है

। उन्होंने कहा कि यह प्रयोग सफल रहा तो इस प्रकार के ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन गुरुग्राम में अन्य जगहों पर भी किए जा सकते हैं।

error: Content is protected !!