गुरुग्राम, 13 मई। गुरुग्राम के जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस पी सिंह के दिशा निर्देश पर प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर कोरोना से लड़ रहे मरीज़ों को घर घर जा कर आयुष किट मुहैया कराई। इस कार्य में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम के पारा लीगल वालंटीर्ज़ की एक टीम तैयार की गई है। इस टीम में श्री महेन्द्र कुमार, श्री प्रमोद गुलाटी, श्री सूरज प्रजापति, श्रीमती बिमला रावत, श्रीमती मंजु बिष्ट और सक्षम युवा वालंटीर्ज़ शामिल हैं। डॉक्टर मोनिका एएमओ नागरिक अस्पताल ने टीम को अलग अलग एरिया दिया है जहां वो ये किट बाँटेंगे। प्राधिकरण की सचिव एवं चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट ललिता पटवर्धन ने बताया कि आयुष किट घर में आईसोलेशन में रह रहे सभी कोविड -19 रोगियों के लिए नि: शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।अभी तक सेक्टर 4 और 7 में इन किट्स को घरों तक पहुँचाया गया है। सोहना में भी इस कार्य के लिए सक्षम युवा वालंटीर्ज़ को लगाया गया है। Post navigation स्वयंसेवक और सामाजिक संगठन 24 घंटे सेवा देने को तत्पर – यश गर्ग RTI Activist हरिन्द्र ढिंगङा व उसके 02 बेटों के बारे लगातार हो रहा है खुलाशा