राज्य सरकार ने घटाए आरटी पीसीआर टेस्ट के रेट- डीसी

लैब या अस्पताल में जाकर करवाने पर ₹450 & घर पर करवाने पर ₹650 लगेगा शुल्क

गुरुग्राम 12 मई। राज्य सरकार की हिदायत के अनुसार गुरूग्राम जिला में कोरोना के लिए किए जाने वाले आरटीपीसीआर टेस्ट के रेट कम किए गए हैं।

अब निर्धारित किए गए नए रेटांे के अनुसार कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट अधिकृत लैब, अस्पताल या कलेक्शन सैंटर पर जाकर करवाने पर व्यक्ति से 450 रूपए प्रति टेस्ट का शुल्क लिया जाएगा। यदि सैंपल मरीज के घर पर जाकर लिया जाता है तो उस परिस्थिति में 650 रूपए प्रति टेस्ट के हिसाब से चार्ज किए जाएंगे। उपायुक्त डॉक्टर गर्ग ने कहा कि कोरोना संक्रमण होने का संदेह होने पर टेस्ट जरूर करवाएं और सभी टेस्टों में सबसे भरोसेमंद टेस्ट आरटीपीसीआर टेस्ट माना जाता है। अब सरकार ने इसके अधिकतम रेट संशोधित करके पहले की अपेक्षा कम कर दिए हैं, उससे अधिक कोई भी अस्पताल या लैब संचालक चार्ज नहीं कर सकता।

जिला प्रशासन ने सभी निजी अस्पतालांे तथा प्राईवेट लैबोरेटरियों को आदेश जारी करते हुए चेतावनी दी है कि इन आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!