हांसी । मनमोहन शर्मा बाबा जगन्नाथपुरी सेवक दल के सरंक्षक सरदार कृष्ण इलावादी व मीडिया प्रभारी सरदार गगनदीप सिंह तूर ने प्रेस कहा कि ऐतिहासिक स्थल स्माधा मंदिर को जाने वाली सड़कों पर इस तरह गंदगी का आलम है कि जो श्रद्धालुओं के आवागमन को प्रभावित कर रहा है। गंदगी पर घूम रहे सूअरों से बीमारी का डर आमजन में बना हुआ है और बदबू कि वजह से आस पास के लोगों का जीना दूभर हो गया है जबकि इस फैली हुई गंदगी का सभी पार्षदों को पता है। सरंक्षक सरदार इलावादी ने कहा कि एक तरफ प्रशासन कोरोना महामारी के समय में सफाई व्यवस्था को लेकर आमजन को जागरुक करने के लिए ढिंढोरा पिट रहा है और कोरोना आमजन को निगल रहा है। सरदार तूर ने कहा हांसी के चंद लोग नगर परिषद चेयरमैन बनने के सपने ले कर रात को सोते हैं लेकिन दिन में उनको शहर की सफाई के हालात क्या है यह उनको नजर नहीं आते हैं झूठी शान का दिखावा करके वोट इकठ्ठा करते हैं लेकिन सफाई के लिए एक शब्द तक नहीं बोलते। तूर ने मांग की प्रशासन तुरंत प्रभाव से कचरे को न उठाया तो मुख्य सचिव हरियाणा सरकार को पत्र भेजा जाएगा। क्यूंकि भयानक महामारी का जोर चल रहा है। Post navigation कच्चे कर्मचारियों को वेतन ना मिलने से कर्मचारियों में काफी रोष है 7 वर्षीय गांरगी शर्मा ने यूट्यूब को देखकर कार्ड का आईडिया देकर अपनी मां को चकित किया