हांंसी ,11 मई । मनमोहन शर्मा आजके समय में बच्चे कितने आगे निकल गए I वे मन में ठान ले वे कार्य को पूरा करते है I हां इच्छा शक्ति होना बहुत जरूरी है । इस कार्य के लिए गांरगी शर्मा ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने संकल्प को पूरा करके अभिभावकों को हैरान कर दिया । सात वर्षीय बच्ची गांरगी शर्मा पुत्री कपिल शर्मा जेई ने मातृत्व दिवस पर अपनी ममी को एक गिफ्ट कार्ड को दिया । बाबा बन्दा बहादुर पब्लिक स्कूल तीसरी कक्षा की छात्र जब कमेरे में बैठकर इस कार्ड को रगों से भर रही थी । इस संवावदाता ने इस बच्ची से पुछा बेटे आपको कैसे पता है कि मदर डे है । उस बच्ची ने तपाक से बोली कि मैं मोबाइल चलाती है और यूट्यूब से सारी ज्ञान की बात यहां से पता चलती है । इस कार्ड़ का आइडिया भी यूट्यूब से लिया हैं । इसको विभिन्न रगों से तैयार किया है । इसकी विशेषता है कि मदर कार्ड़ पर पीछे की ओर टाफियां भी लगाई गई है ताकि उसे उनका मीटा मुंह करवा संकुँ । बच्ची ने कहा कि स्कूल की दो शिक्षका डीपी दिपका व एक अन्य हमें भारतीय पर्व पर ऐसे कार्ड बनाकर ,प्राचार्य व स्टाफ कर्मियों के अलावा अमिभावको के पास यादगार करने दिया जाता है । Post navigation बाबा जगन्नाथ समाधा मार्ग पर गन्दगी के आलम से श्रद्धाओं में नगर परिषद् प्रशासन के प्रति रोष भाजपा ने कोविड़ आपदा प्रबन्धन कमेटी का किया गठन : भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनरवड़