– नगर निगम सीमा में स्थित शमशान घाटों के इंचार्जों को दिए गए निर्देश – दाह-संस्कार के लिए 5500 रुपए का चार्ज किया गया निर्धारित – निर्धारित चार्ज में लकड़ियों, पंडित की फीस एवं सफाई का शुल्क है शामिल – आदेशों की अवहेलना करने वालों पर नियमानुसार की जाएगी कार्रवाई गुरुग्राम, 10 मई। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा दाह-संस्कार के लिए 5500 रुपए का चार्ज निर्धारित किया गया है। इसमें लकड़ियों का खर्च, पंडित की फीस एवं सफाई का शुल्क शामिल है। इस बारे में नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त द्वारा निगम सीमा में स्थित शमसान घाटों के इंचार्जों को निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देशों में कहा गया है कि आम जनता द्वारा यह शिकायत की गई थी कि विभिन्न शमसान घाट इंचार्जों द्वारा अलग-अलग शुल्क वसूल किए जा रहे हैं। निगमायुक्त ने जनहित को ध्यान में रखते हुए 5500 रुपए की राशि निर्धारित की गई है। इन आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आदेशों में शमसान घाट इंचार्जों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे इस बारे में रोजाना की रिपोर्ट नगर निगम गुरुग्राम को भेजना सुनिश्चित करेंगे। Post navigation मां अपने बच्चों की खुशी के लिए लड़ सकती है पूरी दुनिया से गुरुग्राम : ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए 7 हाईरिस्क क्षेत्रों का तैयार किया एक्शन प्लाॅन