कोरोना संक्रमण : दूसरी लहर सुनामी बन चुकी, कहां तक लोगों को प्रभावित करेगी कोई नहीं जानता ? विद्रोही

10 मई 2021 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोकडाउन को एक सप्ताह और बढ़ाकर 17 मई सुबह 10 बजे तक करने का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने का अब एकमात्र उपाय लॉकडाउन ही बचा है1                 

 विद्रोही ने कहा कि मोदी सरकार की अकर्मण्यता, सत्ता अहंकार के कारण भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर सुनामी बन चुकी है1 और , कोरोना संक्रमण की पहली लहर के कमजोर पडऩे के बाद मोदी सरकार का कोरोनावायरस के प्रति जो दंभपूर्ण रवैया रहा उसके चलते सरकार ने कोरोनावायरस बचाव के रास्ते खुद बंद करके भारत में दूसरी लहर के रूप में कोरोना को सुनामी बनाया1 अब स्थितियां सरकार के हाथों से निकल चुकी है1 हरियाणा के गांवों में कोरोना जिस गति से फैल रहा है उसे रोकने का एकमात्र उपाय लॉकडाउन का ही बचा है1             

 विद्रोही ने कहा आमजनों को भी समझना होगा यदि लोकडाउन नियमों का कड़ाई से पालन नहीं किया तो प्रदेश में कोरोना घर-घर पहुंचकर ऐसा कहर मचाएगा जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते1

You May Have Missed

error: Content is protected !!