9 मई 2021, रेवाड़ी  – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक वक्तव्य मे कहा कि गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की यह चेतावनी कालाबाजारियों और मुनाफाखोरों की खैर नहीं सुनने में तो अच्छी लगती है1 पर जब तक सरकार धरातल पर ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं करती तब तक ऐसी चेतावनी मात्र जुमलेबाजी ही है1 

विद्रोही ने आरोप लगाया कि कोरोनावायरस आपदा को लूट का अवसर मानकर हरियाणा में कालाबाजारी व मुनाफाखोरी करने वाले 95 प्रतिशत से ज्यादा अराजकतत्व भाजपा-संघ समर्थक हैं1 सवाल उठता है कि क्या भाजपा-संघी सरकार में अपने समर्थक अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की हिम्मत है1 दावा करना व चेतावनी देकर जुमलेबाजी करना आसान है1 पर कोरोना आपदा में लुटेरों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करना भाजपा सरकार के वश की बात नहीं दिखती1                

विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता जहां पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण पीडि़तों की यथासंभव सहायता करने में जमीन पर जी जान से जुटे हुए हैं1 वहीं भाजपा सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, बड़े नेता मुंह छिपाकर कहां बैठे हैं यह कोई नहीं जानता? कम से कम हरियाणा में तो भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधि व सरकार में ओहदे प्राप्त संघी जमीन पर तो दिख नहीं रहे1 इस संकट की घड़ी में जब आमजन अपने सांसद, विधायक, मंत्री से सहायता की आशा करता है तब वे उसे कहीं दिख नहीं रहे1               

विद्रोही ने हरियाणा भाजपा-जजपा सरकार से मांग की कि वह अपनी कथनी-करनी को एक करे1 और जो कहते हैं वैसा ही धरातल पर करके दिखाए1 वहीं भाजपा के जनप्रतिनिधि मुंह छुपाकर छिपने की बजाय संकट की घड़ी में बयान बहादुर बनने की बजाय जमीन पर उतरकर कोरोना पीडि़त लोगों की यथासंभव मदद करें1

error: Content is protected !!