भाजपा सरकार के मंत्री, संत्री, सांसद, विधायक आक्सीजन आपूर्ति, कंस्ट्रेटरस, वेंटिलेटर, आक्सीजन नए प्लांट लगाने के घिसे-पिटे पुराने बयानों को सत्ता दुरुपयोग से बार-बार मीडिया में प्रचारित करवाकर लोगों के जले पर नमक छिडक़ने का काम कर रहे हैं1 विद्रोही 8 मई 2021,रेवाड़ी – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही नहीं कोरोना आपदा को लूट का अवसर मानकर ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, रेमडेसिविर, आवश्यक दवाओं व खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी करने वाले अराजक तत्वों, इलाज के नाम पर अस्पतालों, एंबुलेंस की मनमानी लूट करने वाले लूटेरे डॉक्टरों, एंबुलेंस संचालकों व आपदा में आमजनों के लिए सुविधा जुटाने के नाम पर घिसे-पिटे वही पुराने बयान बार-बार सत्ता दुरुपयोग से मीडिया में प्रचारित करवाने वाले भाजपा सरकार के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व अधिकारियों की कठोर आलोचना करते हुए इसे क्रूरता, अमानवियता की पराकाष्ठा बताया1 विद्रोही ने कहा एक तरफ कोरोना आपदा में अराजक तत्व जरूरी मेडिकल सुविधाओं व खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी करके लूट का तांडव मचाए हुए हैं1 वही अस्पतालों मे मरीजों के इलाज व एंबुलेंस चालक मरीजों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के बहाने आमजनों को की कसाई बन कर खाल उधेड़ रहे हैं1 ऊपर से भाजपा सरकार के मंत्री, संत्री, सांसद, विधायक आक्सीजन आपूर्ति, कंस्ट्रेटरस, वेंटिलेटर, आक्सीजन नए प्लांट लगाने के घिसे-पिटे पुराने बयानों को सत्ता दुरुपयोग से बार-बार मीडिया में प्रचारित करवाकर लोगों के जले पर नमक छिडक़ने का काम कर रहे हैं1 सवाल उठता है कि सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाने के मुद्दे को बिना आक्सीजन प्लांट लगाए, शुरू किए बिना बार-बार मीडिया में प्रचार करके भाजपा सरकार के मंत्री लोगों का भावनात्मक शोषण क्यों कर रहे हैं? विद्रोही ने कहा कि घिसी-पिटी बातें बार-बार मीडिया में परोसने से साफ है कि भाजपा सरकार व उसके मंत्रियों के पास कोरोना संक्रमण के बचाव व लोगों को राहत देने के नाम पर कुछ है ही नहीं इसलिए वे बार-बार वही बातें तो करते रहते हैं1 प्रशासन आक्सीजन, कंस्ट्रेंटरस, रेमडेसिविर, जीवनदायिनी दवाओं व खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी व अस्पतालों में इलाज, एंबुलेंस के नाम पर की जाने वाली लूट के खिलाफ बयान दागकर कड़ी कार्रवाई करने का राग तो अलापता है1 पर कोरोना आपदा को लूट का अवसर मानकर लूटने वाले इन लुटेरों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं करते, जिसके कारण लूट बंद नहीं हो रही1 विद्रोही ने भाजपा सरकार व प्रशासन से मांग की कि वे कोरोना बचाव पर लंबी-चौड़ी हाकने की बजाय अपनी कथनी-करनी को धरातल पर एक करके आमजनों को ईमानदारी, गंभीरता से राहत पहुंचाएं1 Post navigation मुख्यमंत्री पर सत्ता अहंकार का नशा इस कदर चढ़ा हुआ है कि सलाह देने वाले नेता पर ही बरस पड़ते हैं : विद्रोही — भारतीय हाकी के दो सितारे–