7 मई 2021 , रेवाड़ी – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने तेजी से हरियाणा के गांवों में पैर पसारते कोरोना संक्रमण पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा-जजपा सरकार के नकारापन के चलते स्थितियां बद से बदतर हो रही है1 विद्रोही ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की मार पहली लहर से कहीं ज्यादा घातक व व्यापक है1 जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण शहर, कस्बों से निकलकर गांव की तरफ दौड़ रहा है उस अनुपात में कोरोना संक्रमण बचाव की सरकार की तैयारी नही है1 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर सत्ता अहंकार का नशा इस कदर चढ़ा हुआ है कि वे न तो किसी की बात सुनने को तैयार है1 और यदि कोई विपक्षी नेता रचनात्मक सलाह सरकार को देता भी है तो उस सलाह पर विचार करने बजाएं खट्टर जी सलाह देने वाले नेता पर ही बरस पड़ते हैं1 सत्ता अहंकार के चलते मुख्यमंत्री खट्टर के अपने शब्दों के चयन पर भी नियंत्रण नहीं रहा1 उनका व्यवहार एक निरंकुश तानाशाह जैसा है1 विद्रोही ने कहा मीडिया के सामने मुख्यमंत्री कांग्रेस-विपक्ष को सहयोग देने का राग अलापने हैं1 पर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह करने वाली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के प्रति हल्के शब्दों का प्रयोग करके सार्वजनिक रूप से उनका मजाक उड़ाते हैं1 मुख्यमंत्री के रवैए से नहीं लगता वे कोरोना संक्रमण खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई के प्रति गंभीरता व ईमानदारी से विपक्ष का सहयोग लेने के इच्छुक है1 जब प्रदेश का मुखिया अधिकारियों को खुलेआम कहे यदि आमजन अस्पतालो में बेड न होने, दवा आक्सीजन न मिलने का रोना रोए तो उन्हें रोने दो, ध्यान देने की जरूरत नही1 ऐसी स्थिति में सहज अनुमान लगा ले प्रदेश की क्या गत बनने वाली है? विद्रोही ने आरोप लगाया प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण व उससे हुई मौतों के आंकड़ों को भी छुपा रही है1 आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट दबा रही है व संभावित कोरोना संक्रमित लोगों का टेस्ट करने से भाग रही है1 ताकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण भयावहता सामने न आएं1 जब सरकार का ऐसा रवैया हो तो उस सरकार से कोरोना संक्रमण बचाव व लोगों की यथासंभव मदद की आशा बेमानी है1 विद्रोही ने लोगों से अपील की कि वे भाजपा सरकार के भरोसे न रहकर एक-दूसरे की मदद खुद करें1 कोरोना संक्रमण न फैले इसकी सावधानी बरतते हुए कोरोना बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करें और दूसरों से भी करवाएं1 तभी वे कोरोना संक्रमण से बच पाएंगे1 Post navigation बीजेपी को नही पच रही पश्चिमी बंगाल की हार : रजवन्त डहीनवाल सरकार कोरोना बचाव पर लंबी-चौड़ी हाकने की बजाय ईमानदारी, गंभीरता से राहत पहुंचाएं : विद्रोही