किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं भाजपा के लिए आने वाला समय I

रेवाड़ी,08 मई (पवन कुमार )I करोना और रेडियेशन इस वक़्त हमारे ऊपर बहुत हावी हो रहे है I एक तरफ मेड इन चाइना करोना अपना उत्पात मचा रहा है,दूसरी तरफ 5G टेस्टिंग से निकल रही रेडीयेशन और तीसरी तरफ लापरवाह और असहाय केंद्रीय सरकार और चौथा मोदी पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव ने देश को अस्थिरता के मोड़ पर ला खड़ा कर दिया I 5G टेस्टिंग से दिमाग कि नसों पर असर हो सकता,हार्टअटैक हो सकता और मौत भी हो सकती है पर टेस्टिंग से करोना नहीं हो सकता I आज देश में करोना फैला है उसके लिए केंद्रीय सरकार कि लापरवाही है जिन्होने करोना को रोकने कि बजाये राज्यों में अपनी सरकार बनाने में ज्यादा रूचि दिखाई,नतीजा जाते-जाते करोना वापस आ गया I

अब केंद्रीय सरकार यानी मोदी -अमित शाह सरकार आनन-फानन में बिना योजना के कदम बढ़ा रही है, जिसको अवसर समझकर प्रशासनिक अधिकारी फायदा उठा रहे है,नतीजा करोना को मात नहीं दे पा रहे है I करोना भी ज़िद पर है कि मैं भी चेचक माता कि तरह भारत से पुज़ कर जाऊंगा I लोग कहते है कि अकेला मोदी क्या करेगा,तो उनको मेरा जवाब है कि कि भारत कि जनता ने वोट मोदी को दी थी,ना कि भाजपा को I सही मायने में भाजपा है भी कहां I

भाजपा के सभी विधायक और सांसद मोदी और अमित शाह के गुलाम है और जब सांसद ही गुलाम है तो लोकतंत्र कहां रहा I अकबर के पास भी 9 रतन थे जो अकबर को सही सलाह देते थे तभी अकबर 50 साल राज कर गया I जब हर चीज कि अति हो जाती है तो जनता सड़क पर आने में देर नहीं लगती I मोदी-अमित शाह को यह भी बहम है कि हमने सभी सांसदों को अपने अधीन कर रखा है I कई बार राख़ में दबी चिंगारी भी सुलग जाती है और जो सब कुछ जलाकर राख कर देती है I अगर मोदी-अमित शाह कि तानाशाही इसी तरह चलती रही तो भाजपा में छुपी चिंगारी कभी भी सुलग सकती है,क्योंकि अंदर खाने भाजपा के सांसद मोदी-अमित कि कार्य शैली से खुश नहीं I यह अमित शाह और मोदी भी जानते है पर उन्हें विश्वास है कि उनके सांसद टूटेंगे नहीं क्योंकि ई डी पर उनको पूरा भरोसा है I

हलाकि में अरविंद केजरीवाल और ममता बैनर्जी को भी देशहित में नहीं मानता I वह देश कि बजाये अपना राज करने कि सोचते है I दोनों का मुसलमानो के प्रति प्रेम देश को पुनः गुलामी कि तरफ ले जा सकता है I दोनों कि जीत का कारण भाजपा का धरातल पर काम ना करके थोथापन दिखाना है,क्योंकि थोथा चना बजता ज्यादा है I जनता ने अमित-मोदी पर पूरा भरोसा किया,दोनों ने उस भरोसे को बनाये रखने कि बजाये अपनी गोटिया फिट करने में लगे रहे I जिस भी राज्य में भाजपा सरकार है वह मोदी के गुणगान करने कि बजाये धरातल पर काम नहीं करती I हरियाणा भी इस से छूटा नहीं है I

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ना काबिल मुख्यमंत्री है और उन्हें मोदी के आश्रिवाद के कारण कुर्सी मिली हुई है और विधायक मात्र उनकी कठपुतली है, जिन्हे कोई अधिकार ही नहीं है और प्रशासन का सीधा नियंत्रण मुख्यमंत्री के हाथ में है I हमारा देश एक हज़ार साल गुलाम इस लिए रहा कि हमने अपने को दूसरों के अधीन कर दिया और आज हमने अपने आपको मोदी के अधीन कर दिया I

error: Content is protected !!