गुरुग्राम – जिला में 5 प्लांटों/स्थानों पर ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिल किए जा रहे हैं। अधिक भीड़ होने के कारण ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिल करने टाइम लगता है और काफ़ी संख्या में लोग यहां सिलिंडर भरवाने आ रहे हैं। धूप से बचने के लिए यहां टेंट व कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। एसीपी रैंक के अधिकारी की देखरेख में समुचित संख्या में पुलिस कर्मचारियों को इन स्थानों पर तैनात किया गया है तथा सिलिंडर व्यवस्थित रूप से रिफिल कराए जा रहे हैं। अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा जलपान व खाने की भी व्यवस्था की गई है ताकि किसी को असुविधा ना हो। Post navigation कोविड टेस्ट रिपोर्ट आने तक सैल्फ आइसोलेशन में ही रहें: डीसी सिविल लाइन, गुरुग्राम में शुरू हुआ कोविड आइसोलेशन सेंटर : बोधराज सीकरी