03 लाख नगदी व 04 घङी पुलिस टीम द्वारा की गई बरामद

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
बीती 30 मार्च को पुलिस थाना डी.एल.एफ. फेस-2, गुरुग्राम में मकान में चोरी हो जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। शिकायत पर थाना डी.एल. एफ. फेस-2, गुरुग्राम की पुलिस टीम बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुंच गई और जहां पर मकान मालिक हाजिर नही मिला। पुलिस टीम द्वारा मकान मालिक को सम्पर्क किया तो मकान मालिक ने बतलाया कि वह बाहर गया हुआ है, आकर शिकायत दे देगा।

मकान मालिक डाक्टर शिवान्शु राज गोयल पुत्र प्रो. डा. पवनराज गोयल ने शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। इसके पिता पूर्व राष्ट्रपति केपदमश्री कंस्लटेट फीजिशियन रहे है। 27 मार्च को यह अपने परिवार सहित छूट्टीयां मनाने के लिए शिमला गया था।  30 मार्च को केयरटेकर ने फोन करके बतलाया कि इनके मकान में चोरी हो गई है। सूचना पर शिमला से अपने घर गुरुग्राम वापिस आ गया और पाया कि घर में रखी ज्वैलरी, नगदी, घङी व अन्य कीमती सामान चोरी मिलें। जिन्हें किसी अज्ञात द्वारा चोरी किया गया।

निरीक्षक नरेन्द्र चैहान, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अपनी समझबुझ से घर में घुसकर चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले 01 शातिर आरोपी को 15 अप्रैल को गुरुग्राम से काबू करने मं बङी सफलता प्राप्त की। आरोपी की पहचान ’गोरंगो जेना पुत्र पर्वत जेना निवासी गाँव गोपी, जिला बालासोर, उङिसा, उम्र 22 वर्ष’ के रुप में हुई।  पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता के घर में घुसकर चोरी करने की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी किए गए सामान व नगदी में से 01 लाख की नगदी बरामद’ की गई। शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में उक्त आरोपी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले  अन्य 03 आरोपियों को काबू करने में बङी सफलता हासिल की। इनकी पहचान बिकास मलिक उर्फ बाबू पुत्र बिनकुण्डू मलिक निवासी गाँव जोरिया पटना, जिला बालेसर, उङिसा, उम्र 25 वर्ष।’ (दिनांक 19.04.2021 को पटना से काबू किया गया), प्रफुल्ला मलिक पुत्र बिदियाधर मलिक निवासी गांव जोरिया पटना, जिला बालेसर, उङिसा, उम्र 22 वर्ष।’ (दिनांकं 20.04.2021 को दिल्ली से काबू किया गया) सुदर्शन उर्फ टूक्कू प्रधान पुत्र भिकारी चरण प्रधान निवासी गाँव सन्थासपुर, जिला बालासर, उङिसा।’ (दिनांक 20.04.2021 को उङिसा से काबू किया गया) के रूप में की गई।

पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी बिकास पहले उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता के मकान पर नौकर का काम करता था। उसके बाद इसने नौकरी छोङ दी थी, यह जानता था कि उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता के मकान में महंगी ज्वैलरीध्सामान व नगदी रखी रहती है तो इसने अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर मकान में चोरी करने की योजना बनाई। उपरोक्त अभियोग में पीङितध्शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ कहीं घुमने गया हुआ था तो इन्होनें मौका पाकर मकान में लगे एग्जास्ट फैन को उखाङकर घर में प्रवेश कर गए और मकान में रखी ज्वैलरी, कीमती सामान व नगदी चोरी करके फरार हो गए। पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि इन्होनें चोरी किए गए सामान को अपने एक अन्य साथी के माध्यम से उङीसा में बेच दिया था।

error: Content is protected !!