हांसी , 4 मई। मनमोहन शर्मा

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ज़िला प्रशासन की ओर से लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग कोविड के बढ़ते मामलों के चलते बेड की संख्या बढ़ाने पर काम कर रहा है।

 इसी कड़ी में दिल्ली रोड़ पर स्तिथ राधा स्वामी सत्संग भवन में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है।

 उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी व सीएमओ डॉ रत्ना भारती ने कोविड केयर सेंटर का दौरा कर प्रबन्धों का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल 60 साल से ऊपर के कम लक्षण वाले मरीजों को यहां भर्ती किया जाएगा। कोविड केयर सेंटर में समस्त चिकित्सा सेवाएं व दवाएं स्वाथ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी। 

ऑक्सीजन उत्पादक इकाईयों का दौरा कर उत्पादन क्षमता तथा उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की।

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने ऑक्सीजन उत्पादक इकाईयों का दौरा वर्तमान में उत्पादन क्षमता तथा आपूर्ति को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन उत्पादक इकाईयों क्षमता के अनुरूप उत्पादन जारी रखे और यदि इस कार्य के लिए अतिरिक्त मानव संसाधन की आवश्यकता पड़ती है तो इस संबंध में प्रशासन को अवगत करवाएं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ ऑक्सीजन की मांग एवं आपूर्ति कार्य के लिए बेहतर तालमेल रखें।

error: Content is protected !!