-दैनिक वस्तुवें नहीं मिलने पर बढ़ी परेशानी, सामाजिक संगठन भी नहीं आ रहे आगे
-अटेली क्षेत्र में संक्रमण के चलतेे पिछले 15 दिनों में 13 मौत

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल,2 मई। अटेली क्षेत्र में कोरोना के संक्रमित केसों को लेकर बनाये गये कंटेनमेंट जोन व हॉट स्पॉट में जिला प्रशासन ने रविवार को सख्ती कर दी हैं। इन क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद करने के साथ पुलिस का पहरा ज्यादा मजबूत कर दिया हैं। लेकिन कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को दैनिक आवश्यक वस्तुओं के नहीं मिलने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं। कोरोना के पिछले 15 दिनों में 13 लोगों की मौत तथा अनेक गांवों में संक्रमित केस मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन व हॉट स्पॉट व धारा 144 भी लागू फिर भी लोगों की आवाजाही बंद नहीं हो रहो रही है। प्रशासन ने इन कंटेनमेंट जोन में सख्ती कर दी है, ताकि संक्रमण का फैलाव ना हो सके। लेकिन प्रशासन ने इन कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को आवश्यक वस्तुओं की पहुंच नहीं होने से इन प्रभावित घरों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं। संक्रमित लोगों ने बताया कि हमारी आवाजाही बंद कर दी, लेकिन पानी, दूध व खास जरूरी चीजे नहीं मिलने पर दिक्कत बढ़ गई हैं।

 अटेली क्षेत्र में तिगरा, गुजरवास, अटेली मंडी का वार्ड 7, गणियार, बाछौद आदि गांवों में कुछ गलियां व मोहल्ले कंटेनमेंट जोन में आये हुए है। नियमानुसार इन स्थानों पर बेरिकेडिंग कर पुलिस का पहरा सख्त कर दिया गया हैं। लेकिन संबंधित प्रशासन द्वारा दैनिक चीजें नहीं मिलने पर दोहरी परेशानी हो गई है।

अटेली कस्बे के वार्ड 7 के बाल्मीकि मोहल्ले में बने कंटेनमेंट जोन में ज्यादा दिक्कत बन गई हैं। इस मोहल्ले में संक्रमित केसों की संख्या 18 के करीब है। इस मोहल्ले में रहे वाले लोगों ने बताया कि हम लोग अत्यंत गरीब  हैं। हमारे मोहल्ले में रोज कमा कर रोज खाने वाले है। लेकिन अब संक्रमित केसों के अलावा उनके परिवार जनों को भी बाहर आने जाने मेंं सख्ती से पाबंदी कर दी हैं। इस कारण खाने के लाले पड़ गए हैं। एक तो पहले बाल्मीकि जाति से लोग वर्ण व्यवस्था के कारण लोग पहले ही भेदभाव करते रहे है। ऊपर से कोरोना के संक्रमित की मार से दोहरी मार झेलनी पड़ रही हैं। बस्ती निवासी मनीष कुमार, जोनी, सुदेश, सन्नी आदि ने जिला प्रशासन से खाने-पीने की वस्तुओं की मांग की हैं।

error: Content is protected !!