कोरोना संक्रमण के कारण अगिहार, कनीना व बलाह कला के एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत,
433 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस सहित जिला में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 10523
 2624 केस अभी भी एक्टिव, 247 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज

भारत सारथी/ कौशिकनारनौल 2 मई । एक मई को कोरोना संक्रमण के कारण अगिहार, कनीना व बलाह कला के एक-एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो गई। अब तक जिला में 42 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। आज फिर जिले में करोना ने चोहरे शतक को पार किया। जिला में आज 433 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 10523 हो गई है। सबसे ज्यादा केस आज गांव पाथेड़ा में 40 तथा ढाणी मालियान में 25 केस आए। देखने में आया था कि जिले में बनाए गए कैंटोंमेंट जोन के अंदर लोगों का आवागमन बदस्तूर जारी था। जिले में करोना सामुदायिक संक्रमण से जनता की लापरवाही से तेजी से संक्रमण फैला है अब जो कि हरियाणा में 7 दिन का लोक डाउन लगाया गया है इससे संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।

सिविल सर्जन डा.अशोक कुमार ने बताया कि  उन्होंने बताया कि आज 247 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 7861 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 1 मई को कोरोना संक्रमण के कारण अगिहार, कनीना व बलाह कला के एक-एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो गई। अब तक जिला में 42 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 2624 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 2 मई तक 166620 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 95110 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 203324 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 5412 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।

नए कोरोना संक्रमित की सूची इस प्रकार है। पाथेड़ा-40,ढाणी मालियान-25,भूषण कला-13, कनीना-13,बुढ़वाल-9, अटाली-8, महेंद्रगढ़-8, डेरोली जाट-7,कृष्णा कॉलोनी महेंद्रगढ़-7, नांगल कालिया-6, सतनाली-8, लावण-5, भांखरी-5, नौताना-5,कोथल खुर्द-4, नांगल चौधरी-4, नारनौल-5, सरेली-4,दोस्तपुर-4, सिहमा-4, सुंदरह-4, सेहलंग-4, आजमनगर नारनौल-3, बैरावास-3, बवाना-3, भगड़ाना-3, भोजावास अटेली-3, बिगोपुर-3, महेंद्रगढ़ शहर-3,धौलेड़ा-3, नारनौल हुडा सेक्टर-3, मंढाणा-3, मोती नगर नारनौल-3, नावा-3, रेलवे कॉलोनी नारनौल-3, बड़गांव-3, बदोपुर-3, धनौंदा-3, कोटिया-3,आकोदा-3, सिसोठ-3, बाछौद-2, बजाड़-2, बिहाली-2,बुचोली-2, डेरोली जाट-2, ढाढोत-2, ढाणी मालियान-2,दीवान कॉलोनी महेंद्रगढ़-2, दुबलाना-2, गणेश कॉलोनी नारनौल-2, गढ़ी-2, गौशाला रोड महेंद्रगढ़-2, कादीपुरी-2, केशव नगर नारनौल-2, मालड़ा सराय महेंद्रगढ़-2, मिर्जापुर-2, मोहल्ला नलापुर नारनौल-2,मोहल्ला पड़ाव महेंद्रगढ़-2, मुंडिया खेड़ा-2, पालड़ी पनिहार -2, पाली-2, पाथेड़ा-2, रेवाड़ी रोड महेंद्रगढ़-2,राजपुरा-2,  सैदपुर-2, सिगड़ा-2, सिगड़ी- 2, ताजीपुर – 2, ताजपुर – 2, उष्मापुर -2, छितरोली -2, ककराला -2,नंगली -2, सिहोर – 2, कुहरावटा -2,  जेरपुर -2, अकबरपुर रामू -1, बचिनी – 1, बाईपास नारनौल  – 1,बलाहा कला – 1, बलायचा – 1, बास काटी – 1,बेगपुर – 1, बेरी – 1, भांखरी – 1 , भिलवाड़ा – 1, बौचड़िया – 1, बुचावास महेंद्रगढ़ – 1, देवनगर – 1,चंदपुरा – 1, सतनाली सीएचसी – 1, चिंडालिया – 1, छाजियावास – 1, डीसी ऑफिस नारनौल – 1, बिगोपुर – 1, डोहर खुर्द – 1, दोस्तपुर – 1, जावा – 2, गणियार – 1,हाउसिंग बोर्ड नारनौल – 1, जाट गुवानी – 1, जासावास महेंद्रगढ – 1,  झुक महेंद्रगढ़ – 1, कैलाश नगर नारनौल – 1, ककराला – 1, कर्मचारी कॉलोनी महेंद्रगढ़ – 1, कारिया – 1, कारौली नारनौल – 1, खामपुरा नारनौल – 1, खातौद महेंद्रगढ़ – 1, खुडाना महेंद्रगढ़ – 1,  कुकसी महेंद्रगढ़ – 1, कुराहवटा महेंद्रगढ़ – 1, मालडाबास महेंद्रगढ़ – 1,  मेघनवास महेंद्रगढ़ – 1, मोहल्ला बास नारनौल – 1,  मोहल्ला चौक महेंद्रगढ़ – 1,  मोहल्ला दया नगर नारनौल – 1,  मोहल्ला गणेश कॉलोनी नारनौल – 1,मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी नारनौल – 1, मोहल्ला जमालपुर नारनौल – 1, मोहल्ला खड़खड़ी नारनौल – 1,  मोहल्ला खासापुर राजस्थान – 1, मोहल्ला पुरानी मंडी नारनौल – 1,  मोहल्ला पुरानी सराय नारनौल – 1,  मोहल्ला राव का नारनौल – 1,  मोहल्ला संगी वाड़ा नारनौल – 1, मोहनपुर अटेली – 1, मोहोलडा – 1,  नई मंडी नारनौल – 1, नानक वास महेंद्रगढ़ – 1, नांगल – 1,  नसीबपुर नारनौल – 1,नीरपुर – 1, नूनी कला नारनौल – 1, नोरंगा बॉस – 1, पटीकरा नारनौल – 1,  पुलिस लाइन नारनौल – 1, रघुनाथपुरा नारनौल – 1,  रेलवे स्टेशन नारनौल – 1,रामपुरा नारनौल – 1, राव तुलाराम चौक महेंद्रगढ़ – 2, रसूलपुर नारनौल – 1, राता कला – 1,  एसबीआई महेंद्रगढ़ – 1,  शास्त्री कॉलोनी महेंद्रगढ़ – 1, श्यामपुरा महेंद्रगढ़ – 1,  सिलारपुर अटेली – 1, सूजापुर – 1, सुराणा अटेली – 1, तिगरा – 1,  टिंट रेवाड़ी – 1, तोताहेड़ी – 1, सिहमा – 1, कनीना – 1,  बलाहा कलां – 1,चेलावास – 1, ढाणा – 1, दौचाना – 1,  गुढ़ा – 1, हसनपुर नारनौल – 1, जादुपुर – 1, खटोटी कला – 1, लावण – 1, नौताना – 2, पल्ह – 1, स्याना – 2, बाघोत – 1,बसई – 1,खेड़ी – 1, पोता – 1, उन्हाणी – 1, पाली – 1, सतनाली – 1,  हुड्डा नारनौल – 2, नसीबपुर जेल – 1, नांगल दर्गू – 1,खानपुर – 1, गुलावला – 1, डोहर अहीर – 1,  नियर शनी मंदिर नारनौल – 1 था गोद से 2 है।

 उधर उपायुक्त अजय कुमार ने आज नागरिक अस्पताल नारनौल में पहुंचकर वहां पर मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने वहां पर दाखिल मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की। इस मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन भी मौजूद थे।

डीसी ने सबसे पहले नागरिक अस्पताल नारनौल में मौजूदा ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां पर मौजूद सिलेंडरों से बेड तक की सप्लाई लाइन के बारे में भी उन्होंने बारीकी से जानकारी ली।

उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के लिए बढ़ाए गए अतिरिक्त बेड पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि 24 घंटे के लिए चिकित्सकों की तैनाती की जाए। जिला में मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

उन्होंने नागरिक अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की तथा उन्हें आश्वस्त किया कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। जिला में ऑक्सीजन का कोटा फिलहाल दोगुना कर दिया गया है। भविष्य में जरूरत के अनुसार और भी कोटा बढ़ा दिया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेडिकल ऑफिसर डॉ आशा शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!