भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । कोरोना ने जहां समूचे देश में कहर ढाया हुआ है, वहीं इसकी लपटें महेंद्रगढ़ जिले के गांव अगिहार तक भी पहुंच गई हैं। जिसको लेकर उक्त गांव में एक महिला की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। सीएचसी प्रभारी डाक्टर प्रभा यादव ने बताया कि गांव अगिहार की एक महिला जो 2 दिन पहले बीमार हुई थी, जिसको परिजनों द्वारा नारनौल दिखाया गया था, जहां उसका कोरोना टेस्ट हुआ। जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसको लेकर आज महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उक्त महिला को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार आज उनका दाह संस्कार कर दिया गया है। श्रीमती यादव ने बताया कि कोरोना महामारी एक विस्फोटक रूप धारण किए जा रही है, लेकिन गांव में रहने वाले लोग बिना किसी भय के यूं ही घूम रहे हैं, जिनको बार-बार बताने के बाद भी उनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना महामारी पर सरकार द्वारा बनाई गई गाइड लाईन का पालन करना चाहिए तभी जाकर हम इस महामारी पर काबू पा सकते हैं। यहां गौरतलब है कि 3 दिन पहले उक्त मृतक महिला के पति की भी मौत हो गई थी, जिसके कारणों का पता नहीं चल पाया था, वहीं आज उनकी धर्मपत्नी भी भगवान को प्यारी हो गई। कोरोना से झुक के एक व्यक्ति की मौत कनीना खंड के निकटवर्ती गांव झुक निवासी की कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक के ससुर रमेश कुमार यादव रामबास ने बताया कि उनका दामाद जो मानेसर एक कंपनी में एचआर हैड था, जिसको कुछ दिन पहले हल्का फीवर हुआ था, हमने उनको जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा था, जहां उनका 15 दिन तक इलाज चला। जिसमें उनको अस्पताल ने कोरोना घोषित कर दिया। जिसमें आज उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनके गांव झूक में कोरोना महामारी की गाइड लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया, वहीं मौत से सारे गांव में ही नहीं, बल्कि क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। Post navigation पश्चिम त्रिपुरा जिले के जिलाधीश के विरूद्ध राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में की शिकायत अटेली व गुजरवास में दो लोगों की मौत, गांव तिगरा में 100 के पार पहुंचा संक्रमित केसों की संख्याा