556 नए संक्रमित सहित जिला में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 10094आज 138 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज, 2441 केस अभी भी एक्टिव नारनौल 1 मई । सिविल सर्जन डा.अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 556 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 10094 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 138 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 7614 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।30 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के कारण पुरानी मंडी नारनौल व गुजरवास के एक-एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो गई। अब तक जिला में 39 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 2441 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 1 मई तक 166230 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 95024 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 201570 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 5512 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। Post navigation हरियाणा व्यापार मंडल की अगुवाई में व्यापारी वर्ग का अहम फैसला, वीकेंड लॉकडाउन में हिस्सा लेंगे व्यापारी पश्चिम त्रिपुरा जिले के जिलाधीश के विरूद्ध राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में की शिकायत