अवैध हथियार सहित एक किया काबू

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।
 उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से 01 आरोपी को थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम के एरिया से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान ’बलजिंद्र उर्फ बबलू पुत्र सुखदेव निवासी पटेल नगर, जिला गुरुग्राम’ के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से अवैध 01 देशी कट्टा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद’ किए जाने पर आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया।

अवैध शराब की 50 पेटी की बरामद

गुरूग्राम। उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपनी समझबुझ से 01 आरोपी को गोगा ढाणी बदशाहपुर, गुरुग्राम से अवैध शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान ’सचिन पुत्र जसबीर निवासी रामगढ़ थाना सैक्टर-65, जिला गुरुग्राम’ के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उक्त आरोपी के ’कब्जा से 50 पेटी अवैध शराब बरामद की’ है। आरोपी द्वारा अवैध शराब रखने पर आरोपी के खिलाफ थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस हिरासत में लिया गया है। अभियोग अनुसंधनाधीन है।

पुलिस ने 01 उद्घोषित अपराधी को किया काबू  

गुरूग्राम। मुकदमा संख्या 68-16 तथा अभियोग संख्या 62-16 धारा 379, 411, थाना सोहना, जिला गुरुग्राम ने वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी ’इस्लामुद्दीन पुत्र जुलेबखांन निवासी गाँव डालावास, जिला नूँह’ को माननीय अदालत द्वारा उद्धघोषित अपराधी (पी.ओ.) घोषित किया गया था। आरोपी को गुरूवार को उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपनी सूझबूझ से मानेसर,  से काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को अदालत द्वारा पी.ओ. घोषित किए जाने पर आरोपी के खिलाफ थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम में अभियोग संख्या 325  26. जुलाई .2018 में धारा 174 के तहत दर्ज कराया गया था। आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया। 

error: Content is protected !!