कोरोना की बेकाबू रफ्तार….मेडिकल हब गुरुग्राम में 9 की मौत और पॉजिटिव के 5000 के पार

हरियाणा में एक दिन में किसी भी जिला में सर्वाधिक पॉजिटिव केस दर्ज.
कोरोना  के कारण गुरुग्राम में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 462 तक

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम। देश के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों और राजधानी दिल्ली के साथ लगते मेडिकल हब ,साइबर सिटी और हरियाणा की आर्थिक राजधानी में पाॅजिटिव कोरोना की रफ्तार और अधिक तेज हो गई है । गुरुवार को आर्थिक राजधानी और मेडिकल हब गुरुग्राम में हरियाणा प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 5042 कोरोना कॉविड 19 के पॉजिटिव रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए हैं । वहीं बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना कोविड-19 के कारण 9 और लोगों की मौत भी होना बताया गया है । जिला गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 के कारण मौत का आंकड़ा 462 तक पहुंच गया है ।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान जिला गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 के 2259 पीड़ित अथवा रोगी स्वस्थ होने वालों में शामिल है । जिला गुरुग्राम में बीते 24 घंटे के दौरान 12010 कोरोना के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं। वही कोरोना कोविड-19 की विभिन्न कैटेगरी के 91 ,709 और 220 पीड़ितों को  उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट करवाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को भी जिला गुरुग्राम में 33893 कोरोना कॉविड 19 के एक्टिव केस बताए गए हैं । वही कोरोना कॉविड 19 के 32873 पीड़ितों को होम आइसोलेशन में उपचार के लिए रखा गया है ।

बीते 24 घंटे के दौरान जिला गुरुग्राम में 455 लोगों को कोरोना कॉविड 19 से बचाने के लिए वैक्सीनेशन की पहली डोज तथा 1053 लोगों को दूसरी डोस दी गई है । कोरोना कॉविड 19 ने जब से हरियाणा सहित जिला गुरुग्राम में अपने पांव जमाना आरंभ किया है तब से लेकर 29 अप्रैल गुरुवार तक 118499 कोरोना के पॉजिटिव केस की पहचान कर दर्ज किए जा चुके हैं । वही रिकवर होने वालों केस की संख्या 84144 स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताई गई है । गुरुवार को जिस प्रकार से पॉजिटिव केस का आंकड़ा सामने आया है , यह संख्या वास्तव में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के लिए अपने आप में एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!