गुरुग्राम ,28 अप्रैल 2021- आज प्रातः भी स्थिति वही है ऑक्सीजन की कमी की माना की राज्य सरकार ने ऑक्सीजन की जिम्मेवारी निगम को दे दी है यह भी माना की ऑक्सीजन की कमी नहीं है किंतु व्यवस्थाओं की कमी और आपदा में अवसर खोजने की प्रवृत्ति भारी पड़ रही है और जिन लोगों के परिवार के सदस्य घर में हैं और ऑक्सीजन ले रहे हैं उन्हें ऑक्सीजन निगम कर्मचारी नहीं दे रहे ऐसी अवस्था में वह अपनों की जान की चिंता में है. गुड़गांव नगर निगम पहले भी अपनी प्रवृत्ति के लिए मशहूर है यहां अनेक घोटाले हो जाते है अनेक ऑफिसर वर्क सस्पेंड कर दिए जाती है और विभागीय जांच के बहाने सेटिंग सेटिंग का खेल खेला जाता है और वह फिर अपने पद पर आसीन हो जाते हैं. सड़क सीवर सफाई आदि की स्थिति छुपी हुई नहीं है, नगर वासियों से और सरकार भी इससे अनभिज्ञ नहीं है की निगम की कार्यशैली ठीक नहीं है विधायक भी जानते हैं और शायद मंत्री भी जानते हैं ऐसी स्थिति में निगम को वर्तमान समय में जीवनदायिनी ऑक्सीजन की सप्लाई की जिम्मेवारी देना कहीं घातक न बन जाए. यह प्रश्न मैं नहीं गुड़गांव की जनता उठा रही है जनता की ओर से मांग है की जल्द से जल्द सरकार सांसद विधायक ध्यान देकर ऑक्सीजन की सप्लाई उन मरीजों की भी करें कराएं जो घरों पर रहकर अपने इलाज की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं, और सरकार के या प्राइवेट अस्पतालों का कार्यभार कम कर रहे हैं , Post navigation जनता के विचार, एमएलए है बेकार….. ऑक्सीजन आई नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में :माईकल सैनी