तीसरे दिन भी करोना ने लगाया तिहरा शतक

जिले में  ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहे आंकड़े तेजी से खतरे की ओर
नए 305 संक्रमितो सहित जिला में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 8342, आज पटिकरा में एक ने दम तोड़ा
कुल 26 मौतों के बाद कोविड-19 के मामले अधिक होने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए हैं माइक्रो कंटेनमेंट जोन ।
आज 52 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज, 1235 केस अभी भी एक्टिव ।

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल । जिला महेंद्रगढ़ में लगातार तीसरे दिन करोना ने तिहरे शतक को पार किया है। सोमवार को दो मौतें और मंगलवार को एक मौत ने जता दिया है कि जिले में करोना अब अति पीक की ओर अग्रसर है। गांव में रात को अभी शादियों का सिलसिला पहले की तरह बिना किसी रोक-टोक बदस्तूर जारी है। प्रशासन व पुलिस का ध्यान मास्क को लेकर चालान काटने पर ज्यादा है । कल देर शाम कुछ दुकान ने शहर में खुली रही इन चार दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 

सिविल सर्जन डा.अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 305 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 8342 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 52 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 7081 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। आज गांव पटीकरा में एक करोना संक्रमित की मौत हुई जबकि 26 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के कारण तिगरा व स्याना गांव के एक-एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो गई थी। अब तक जिला में 26 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 1235 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 27 अप्रैल तक 163245 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 94311मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 194383 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 3812 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन अथोरिटी के चेयरमैन अजय कुमार के दिशा निर्देशानुसार जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड-19 के मामले अधिक होने के कारण माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसमें एक शहरी क्षेत्र में तथा तीन ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं।
कोविड-19 के मामले अधिक होने के कारण नारनौल ईदगाह कॉलोनी में ट्रंक फैक्ट्री से गली के अंतिम छोर तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसी प्रकार गांव तिगरा में विजयपाल के घर से रूप वसंत के घर तक, गांव बवानिया में बाबू लाल की दुकान से महेश के घर तक व अगिहार में अडानी समूह के बिजली संयंत्र के पास माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये गये है।

आज आए नए कोरोना संक्रमित की लोगो की सूची ये है। करो ना संक्रमित लोगों में शहर की बनिस्बत ग्रामीण क्षेत्र के लोग ज्यादा है युवाओं के साथ बुजुर्ग भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। आज शहरी क्षेत्र से 83 संक्रमित मिले बाकी सभी ग्रामीण क्षेत्र से है।  लावण-19, ढाणी मालियान-14, अटेली मंडी-12, सतनाली-10, देवास-7, नीरपुर-7, पाली-6, रेवाड़ी रोड नारनौल-5, कोरियावास-5, रामबास-4, निजामपुर-4,जवाहर नगर-3, चितलांग-3, रामबास-3 , नारनौल पुलिस लाइन-3, खातोद-3, नारनौल एम्पलाई कॉलोनी-3, भांखरी-2, भोजावास-5, बिहाली-3, भुरजट-2, चितलांग-2, डालनवास-2, फौजदार कॉलोनी नारनौल-2, गहली-2, नसीबपुर-1,गवर्नमेंट अस्पताल नारनौल-1, जासावास-2, जोनावास-2, कांटी-2, खामपुरा-2, मंडलाना-2, मोहल्ला चौक महेंद्रगढ़-2, मोहल्ला पड़ाव महेंद्रगढ़-2, नांगल माला-2, हुडा सेक्टर नारनौल-9, रिवासा-2, शोभापुर-2, उंनीदा-2, कोरियावास-2, नौताना-2, पोता-2, आकोदा-2, नांगल चौधरी-1, तोताहेड़ी-1, सतनाली चौक महेंद्रगढ़-1,मोहल्ला फ्रांस खाना नारनौल-1, नुनी अव्वल-1,मारोली-1, नियर सीएचसी सतनाली-1,ढाणी जड़वा-1,नांगल माला-1, सतनाली थाना-1,भुरजट-1, गढ़ी-1,अगिहार-1, रामनगर कॉलोनी नारनौल-1, बुचोली-1,कनीना-1, भोजावास मार्केट अटेली-1,माजरा खुर्द-1,महेंद्रगढ़-2, बड़गांव-1,खेड़की-1,बेवल-1,कोरियावास-1, मोहनपुर अटेली-1, ताजीपुर- 1, नारनौल हुडा सेक्टर – 1, ब्रह्मचारी रोड महेंद्रगढ़ – 1, जेरपुर -1,मोहल्ला खड़खड़ी नारनौल -1, खासपुर – 1,मिर्जापुर – 1, नारनौल – 1, पाली – 1, टहला – 1,गुढा – 1, खेड़ी तलवाना – 2, गुढा महेंद्रगढ़ – 1, बिहाली – 2, पायगा महेंद्रगढ़ – 1, लहरोंदा – 1, बड़कोदा – 1, हुड्डा सेक्टर नारनौल – 3, दुलोट जाट – 1, खेड़ी – 3, पुल बाजार नारनौल – 1, तिगरा – 1, अमरपुर जोरासी – 1, पब्लिक हेल्थ नारनौल – 1, मोहल्ला कोलियान नारनौल – 1, नानगवास महेंद्रगढ़ – 1, सैदलीपुर – 1, ढाणी किरारोड – 1,नांगल दर्गू – 1, मोहल्ला जमालपुर नारनौल – 2, मोहल्ला नत्थू वाला महेंद्रगढ़ – 1, पंचनोता – 1,माई महेंद्रगढ़ – 1, मोहल्ला देवस्थान नारनौल – 1, नांगल सिरोही – 1, कुराहवटा महेंद्रगढ़ – 1, धनौंदा महेंद्रगढ़ – 1, मोड़ावाली आश्रम  महेंद्रगढ़ – 1, दोस्तपुर – 1, मोहल्ला कनोडिया महेंद्रगढ़ – 2, शांति पीजी नारनौल – 1, पटीकरा – 1, मांदी – 1, मोहल्ला सलाम पुरा नारनौल – 1, माधौगढ़ महेंद्रगढ़ – 1, छाजु पुरम कॉलोनी महेंद्रगढ़ – 1, आदर्श कॉलोनी महेंद्रगढ़ – 1, माजरा चुंगी – 1, डीगरोता महेंद्रगढ़ – 1,आदमपुर – 1, बिहाली महेंद्रगढ़ – 1, खटोटी खुर्द – 1, खेड़ी अटेली – 2, माली डिब्बा नारनौल – 1,श्यामपुरा महेंद्रगढ़ – 1, बिजली बोर्ड नारनौल – 1, नांगल शालू नारनौल – 1,  गोद – 1, संघीवाड़ा नारनौल – 1, नानवान महेंद्रगढ़ – 1,तोबरा – 1, बाधोत – 1,बेगपुर – 1, जोरासी नारनौल – 1, नौताना – 1,सतनाली नियर हरिजन चौक – 1, दीवान कॉलोनी महेंद्रगढ़ – 1, दनोदा ढौंडा – 1,बुधराम कॉलोनी महेंद्रगढ़ – 1, चामधेड़ा महेंद्रगढ़ – 1, बवानिया महेंद्रगढ़ – 1, मोरुनड़ – 1, गाहड़ा – 1, बुढवाल – 1,चिंडालिया – 1, नांगल चौधरी -1, देवनगर महेंद्रगढ़ -1, फ्राइड कॉलोनी नारनौल – 1,गौशाला रोड महेंद्रगढ़ – 1, कर्मचारी कॉलोनी महेंद्रगढ़ – 1, ताजपुर – 1, राम विहार कॉलोनी महेंद्रगढ़ – 1, अटेली सिटी – 1, सुरानी-1, ढाणी किरारोद-1, मोहल्ला मालवीय नगर नारनौल-1, मोहल्ला गुरु नानक पुरा नारनौल-1,ढाणा-1, ढाढोत-1,सिहोर-1, पाथेड़ा-1, सलूनी-1, दुबलाना-1,माधोगढ़-1, जेरपुर-1,खामपुर-1, हाउसिंग बोर्ड नारनौल-1, दया नगर नारनौल-1,जीएच नारनौल-1 से है।

6 बजे बाद दुकान खुली रखने पर चार दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज

उधर नारनौल शहर में कल शाम 6 बजे के बाद दुकान खुली रखने पर थाना शहर नारनौल में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कल शाम को सांयकालीन गश्त के दौरान नारनौल शहर में शाम 6 बजे के बाद चार दुकानों को खुली हुई पाया गया। इनके द्वारा सरकार के निर्देशों को अवहेलना की गई। जिन पर थाना शहर नारनौल में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना महामारी को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने राज्य में शाम 6 बजे के बाद सभी बाजार व दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हुए हैं। महेन्द्रगढ़ जिले में सरकार के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने सभी एसएचओ व चौकी इंचार्ज को आदेश दे रखे हैं कि सांयकालीन गश्त के दौरान चैक करें कि सभी दुकानें बंद हैं और खुली मिलने पर उन पर कार्यवाही करें। जो नारनौल शहर में कल शाम 6 बजे के बाद दो दुकानें महावीर चौक पर, एक दुकान महिला थाना के सामने व एक दुकान लोहा मंडी में खुली पाई गई। थाना शहर नारनौल में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!