प्रधान राकेश महता ने बालाजी से की सभी के मंगल की कामना

भारत सारथी/कौशिक

नारनौल। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को आज हनुमान जन्मोत्सव के पुनीत अवसर पर अधिवक्ता चैंबर सोसायटी में स्थित श्रीबालाजी मन्दिर में हवन का आयोजन किया गया। हवन आचार्य मनीष शास्त्री ने सम्पन्न करवाया जिसमें उनके सहयोगी पंडित हिमांशु शर्मा रहे। 

हवन में मुख्य यजमान के तौर पर अधिवक्ता चैंबर सोसायटी के अध्यक्ष राकेश महता एडवोकेट एवं उनकी धर्मपत्नी सुमित्रा महता थे तथा चन्द्र प्रकाश संघी एडवोकेट एवं उनकी धर्मपत्नी सन्तोष संघी व रविन्द्र यादव एडवोकेट एवं उनकी पत्नी लता यादव एडवोकेट भी यजमान के तौर पर उपस्थित रहे। इस हवन में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान मनीष वशिष्ठ एडवोकेट, जिला बार एसोसिएशन की उपप्रधान गिरिबाला यादव, महासचिव मनीष यादव व  पुस्तकालयाध्यक्ष महावीर गुर्जर के अतिरिक्त एडवोकेट श्याम सुंदर गोस्वामी, प्रेमचंद गुप्ता, कृष्ण कुमार शर्मा, पवन कौशिक, मुकेश निर्मल, रामचंद्र सैनी, हेमंत शर्मा, जितेंद्र गुर्जर बाघोत, जयकिशन यादव, ललित शर्मा, जिलेसिंह यादव, सुरेश यादव, सुरेंद्र सुरेडिया, परविंदर यादव सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भी आहुति डाली।

आचार्य मनीष शास्त्री द्वारा हवन पूरे विधि विधान से भगवान गणेश जी, नवग्रह, षोडश मात्रिका, वरुण व अग्नि की पूजा करके प्रारम्भ किया गया। हवन में संकटमोचक हनुमान जी व अन्य देवताओं को प्रसन्न करने के लिए आहुतियाँ दी गई। पूर्णाहुति के बाद आरती करके उपस्थित जनों को खीर, लड्डू व फलों का प्रशाद वितरित किया गया। 

चैंबर सोसायटी के प्रधान राकेश महता एडवोकेट ने कहा कि बल, बुद्धि व विद्या देने वाले हनुमान जी समस्त दुखों व कष्टों को हरने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वो समस्त मानवजाति के कष्टों को दूर करके सभी को आरोग्यता का आशीर्वाद देंगे, क्योंकि वो करुणा के देवता हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि श्री बाला जी महाराज इस कोरोना महामारी से भी समस्त विश्व को छुटकारा दिलवाएंगे। उन्होंने कामना की कि श्री बजरंगबली सभी के जीवन में असीम मनोबल का संचार करेंगे, ताकि सभी कष्टों व रोगों से मुक्ति पा सकें।

इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनीष वशिष्ठ ने भी हनुमान जी से समस्त प्राणिमात्र के कल्याण की कामना की। हनुमान जी का जीवन बड़े से बड़े संकट का सामना करने व उससे पार पाने की प्रेरणा देता है। हनुमान जी सभी में शक्ति का संचार करें, ताकि विश्व का कल्याण हो।

अधिवक्ता चैंबर सोसायटी में वर्ष 2017 में श्री बाला जी मन्दिर का निर्माण प्रारम्भ हुआ था, जिसमें वर्ष 2018 में हनुमान जयंती के दिन 5 फुट की भव्य हनुमान प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा की गई थी। इसी निमित आज हवन का आयोजन किया गया है।

error: Content is protected !!