गुरुग्राम। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से दूरभाष पर बात कर गुरुग्राम में पूर्ण कर्फ्यू लगाने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम के हालातों से अवगत करवाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कहा की गुरुग्राम में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोविड के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए गुरुग्राम में जितना जल्दी हो सके पूर्ण कर्फ्यू लगा देना चाहिए। राव ने कहा कि लोगों की जान की सुरक्षा के लिए अब हमें पूर्ण कर्फ्यू लगाना ही होगा।

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को यह भी सुझाव दिया है कि जरूरतमंद वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर लोगों की आवाजाही और बाजार पूर्ण रुप से बंद होने चाहिए। राव ने कहा कि हमें कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकना है इसलिए पूर्ण कर्फ्यू जरूरी है।

राव ने कहा कि जो मुझे सूचना लोगों से मिल रही है उसके अनुसार गुरुग्राम के श्मशान घाट में भी दाह संस्कार के लिए लाइन लग रही है। इसलिए सरकार और हमारी जिम्मेदारी है कि हम समय रहते स्थिति को अपने काबू में कर ले।

error: Content is protected !!