भारत सारथी /कौशिक

नारनौल । कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नांगल चौधरी के अनेक ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने कल यानि 27 अप्रैल को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। दुकानदारों का कहना है कि पहले प्रत्येक रविवार व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रहते थे लेकिन जिला उपायुक्त द्वारा सातों दिन बाजार खुले रखने की अनुमति देने के बाद यहां भी बाजार लगातार खुलने लगे हैं।

उनका कहना है कि हालांकि बाजार में व्यापारी अपने स्तर पर तो कोविड-19 की गाईडलाईन की पूरी पालना करते हैं लेकिन ग्राहकों की बढ़ रही भीड़ से बीमारी बढ़ने का खतरा है, ऐसे में नांगल चौधरी के अनेक ट्रेड यूनियन से जुड़े व्यापारियों ने कल यानि मंगलवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला लिया है। किराना व्यापार से जुड़े व्यापारी नेता ईश्वर सिराधना ने बताया कि नांगल चौधरी में कल की छुट्टी रख कर व्यापारियों द्वारा बाजार में अपने स्तर पर सैनिटाईजर भी करवाया जाएगा।

error: Content is protected !!