लगातार दूसरे दिन तीसरे शतक को किया पार, तिगरा के एक व्यक्ति की मौत।आज मिले 344 नए संक्रमित सहित जिला में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 8037अब तक 23 व्यक्तियों की मौतआज 60 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज, 985 केस अभी भी एक्टिव। भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । लगता है जिला महेंद्रगढ़ में अब करो ना संक्रमण अपने पिक की ओर अग्रसर है। लगातार दूसरे दिन करोना ने तीसरे शतक को पार किया है। भाजपा नेता रामविलास शर्मा के सतनाली निवास पर 4 लोग संक्रमित पाए गए। सिविल सर्जन डा.अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 344 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 8037 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 60 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 7029 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 25 अप्रैल को तिगरा गांव के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमित से मृत्यु हो गई। अब तक जिला में 23 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 985 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 26 अप्रैल तक 162371 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 94160 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 192811 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 3305 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। आज मिले नए कोरोना संक्रमित की सूची निम्न है। 117 लोग शहरी क्षेत्र से हैं 227 लोग ग्रामीण अंचल से है। करुणा की दूसरी लहर गांव में तेजी से पैर पसार रही है। ज्यादातर संक्रमितो मैं से नवयुवक हैं। पिछले साल आई करोना लहर यद्यपि इतनी प्रभावशाली नहीं थी। इस बार गांव के गांव और परिवार चपेट में आ रहे हैं। ईदगाह कालोनी नारनौल-24, मिर्जापुर-13,कनीना-11,पोता-6, हुड्डा नारनौल-5, नूनी अवल-7, रामबिलास रेजिडेंस सतनाली-4, सतनाली-4, सेहलंग-4, शहरपुर-4, फैजाबाद-3, अटेली मंडी-4, भगड़ाना-4, दौखेरा-5,जोरासी-3, खायरा-3, रावता की ढाणी-3,सिसोठ-3, आजमनगर-2, ककराला-2, कोटिया-3,आजम नगर-2,बाछोद-2, बवाना-2, भांखरी-3, भड़फ-2, भुंगारका-2,बिहाली-2, बुध राम कॉलोनी महेंद्रगढ़-2, बुडीन-2,छाजियावास-2, देवराली-2, धनौंदा-2, डुलाना-2,फतनी-2, गौशाला रोड महेंद्रगढ़-2, गुरुनानकपुरा नारनौल-2, जादुपुर नारनौल-2, कर्मचारी कॉलोनी महेंद्रगढ़-2, कृष्णा कॉलोनी महेंद्रगढ़-2, मोतीनगर नारनौल-2, नांगल सिरोही-2, नीरपुर नारनौल-2,परसुराम कॉलोनी नारनौल-4, रामविहार कॉलोनी महेंद्रगढ़-2, सैदपुर-2, सिसोठ-2, शहरपुर-2, स्टॉफ कॉलोनी नारनौल-2, सुरहेती जाखल-2, तलवाना खेड़ी-2, उनिंदाअटेली-2, अटेली-1, बामनवास-1,भांखरी-1, भोजावास-1,भुंगारका-1, दौखेरा-1, बड़गांव-1, गुढ़ा-1, महेंद्रगढ़-1,खटोटी कलां-1, खोडमा-1, प्राणपुरा-1, रामबास-1,सिहमा-1, सुराणा-1, कोटिया – 1,आदर्श कॉलोनी महेंद्रगढ़ – 2, आकोदा – 2,अमरपुर जोरासी -3, अनाज मंडी महेंद्रगढ़ -1,अटेली मंडी – 1, आजमनगर – 1, बाछौद – 1,बचिनी – 2,बडगांव – 1,बागोत – 1,बामनवास – 1,बवानिया – 1,बीडीपीओ कार्यालय नांगल चौधरी – 1,बेरी -2,भांखरी – 1,भड़फ -1,भोड़ी – 1,भुंगारका – 1,भूषण कला – 1,बिहाली – 1, बुधराम कॉलोनी महेंद्रगढ़ – 1,छापड़ा सलीमपुर – 1,चितलांग – 1,चौक मोहल्ला महेंद्रगढ़ – 1, डेरोली जाट – 1, देव स्टोन धौलेड़ा – 1,ढाढोत – 1,धोली – 2,डोहर कला – 1, दौंगली – 1, दोस्तपुर – 1, फैजाबाद – 1,फतनी – 1, मोहल्ला फ्रांसखाना नारनौल – 1, महेंद्रगढ़ फ्रेंड्स कॉलोनी – 1, गडानिया – 1,गणियार – 2, हमीदपुर – 1, नारनौल हुडा सेक्टर – 2, ईश्वर कॉलोनी नारनौल – 1, जय कॉलोनी महेंद्रगढ़ – 1,जाट – 2, ढाणी जड़वा – 1,जासावास – 1,जवाहर नगर महेंद्रगढ़ – 2, झाड़ली – 1, जोनावास – 2, ककराला-1, कर्मचारी कॉलोनी महेंद्रगढ़ -2, करेलिया बाजार महेंद्रगढ़-1, करीरा-1,कोटिया-1,खैरोली -3, खातीवास-1, खातोद-1,खातोदड़ा-1, खातौली जाट-1, खटोटी-1,खेड़ी-1,खुडाना-1,कोथल खुर्द-1, कुक्सी-1,कुहरावटा-2,लाला वाला कुआं महेंद्रगढ़-1,महासर -1,महेंद्रगढ़-1,महरमपुर-2, मालड़ा-1,नांगल शालू-1,मारोली -1, मास्टर कॉलोनी महेंद्रगढ़ -1,मियां की सराय नारनौल -1, मोहल्ला चौक महेंद्रगढ़-1,मोहल्ला कायस्थवाड़ा नारनौल-1,मोहल्ला पीरआगा नारनौल-1, मौहलड़ा-1,नानगवास-1,नांगल शालू-1, नांगल-1,नांगलमाला-1,नावा-1,नारनौल-3, नुनी-1,पायगा-1,पाली-1,पालड़ी पनिहार-4, पंचमुखी मंदिर महेंद्रगढ़-1,परशुराम कॉलोनी नारनौल-2,.पाथडोली-1,नारनौल पुलिस लाइन-1,महेंद्रगढ़ पावर हाउस-1, रेलवे कॉलोनी-3,रामनगर महेंद्रगढ़-1,रावता की ढाणी नांगल चौधरी-1,सागरपुर-1,पालड़ी पनिहार-1,सलीमपुर-1,संगम विहार महेंद्रगढ़-1,सतनाली-1,स्याणा-1,महेंद्रगढ़ एसडीएम कॉलोनी-1,शंकर कॉलोनी महेंद्रगढ़-1, सिहमा-2, सिगड़ा-2,सिगड़ी-1,थनवास-1, उंहाणी-1,विष्णु कॉलोनी महेंद्रगढ़-1,वार्ड नंबर 1 महेंद्रगढ़ -1,जेरपुर-1,नसीबपुर जेल-1,खैरानी-1,माजरा चौक-1,नांगल कांठा-1,तिगरा-2,नुनी कला-,1 नई मंडी नारनौल-1 तथा बेवल-1 से है। महेंद्रगढ़ तथा नारनौल शहर में भी करोना ही तेजी से पैर पसारे हैं। लगातार दो दिन का आंकड़ा बढ़ते खतरे की ओर स्पष्ट इशारा कर रहा है। रविवार को आए 337 के समय से अकेले ग्रामीण अंचल से तो सुन लो लोग थे जिनमें से 160 के लगभग नवयुवक संक्रमित मिले। रविवार के मुकाबले आज 40 केस अधिक आए। चिंता का विषय यह है कि जिले में 11 बंटी लीटर होने के बावजूद फिजीशियन के अभाव में आखिर तेजी से बढ़ रही करोना लहर का कैसे सामना किया जाएगा। Post navigation रात्रि 8 बजे के बाद समारोह की इजाजत नही देंगे समारोह स्थल संचालक नांगल चौधरी के व्यापारियों ने एक दिन बाजार बंद का किया ऐलान