रात्रि 8 बजे के बाद समारोह की इजाजत नही देंगे समारोह स्थल संचालक

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। मैरिज गार्डन एसोसिएशन नारनौल की आवश्यक बैठक आज राधा कृष्णा समारोह स्थल में प्रधान अश्विनी यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें शादी समारोह को रात्रि आठ बजे ही समाप्त करने का निर्णय लिया गया।

इस सबन्ध में अश्विनी यादव ने बताया कि कोविड महामारी को लेकर सरकार ने शादी समारोह के लिए जो गाइडलाइन जारी की हैं उनके अनुसार रात्रि 10 बजे के बाद अगर कोई व्यक्ति समारोह स्थल पर मिलता है तो संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इसीलिए एसोसिएशन नव सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि शादी-विवाह के आयोजन सिर्फ 50 लोगो की उपस्थिति में ही किये जाने सुनिश्चित किये जायें।  रात्रि 8 बजे के बाद कोई भी आयोजन करने की पूर्ण रूप से मनाही है, अगर इसके पश्चात कोई भी परिवार से जुड़ा व्यक्ति या केटरिंग व्यवस्था से जुड़ा व्यक्ति वहां मौजूद मिलता है और सरकार की हिदायतों का पालन नही करता है तो उसकी खुद की जिमनेदारी होगी। समारोह स्थल संचालक इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। अगर कोई मुकदमा दर्ज होता है या जुर्माना होता है तो उसके लिए आयोजक, हलवाई व कैटर्स आदि की ही जिम्मेदारी तय होगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!