– सूचना, जनसंपर्क विभाग की इस पहल के तहत शहरी निकाय के वाहनों से की जा रही है अनाऊसमेंट

गुरूग्राम, 26 अप्रैल। गुरूग्राम जिला में कोरोना महामारी से बचाव के व्यापक प्रबंध प्रशासनिक स्तर पर सुनिश्चित किए गए हैं। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला में कोरोना संक्रमण चक्र को तोडने का प्रयास किया जा रहा है।

विभाग की ओर से गुरूग्राम जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करने के लिए आमजन को कोविड अप्रोप्रिएट बिहेवियर के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को फेसमास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित आवश्यक सावधानिया बरतने संबंधी जानकारी दी जा रही है। लोगो से जिला प्रशासन बार-बार अपील कर रहा है कि वे जहां तक संभव हो अपने घरों में ही रहें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले। 

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जागरूकता वाहन द्वारा गुरूग्राम जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर कोरोना वैक्सिनेशन प्रक्रिया में भागीदार बनने का आह्वान किया जा रहा है। जागरूकता वाहन द्वारा लोगों को रोजाना शाम 6 बजे के बाद दुकानें बंद होने की जानकारी देने सहित रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू का पालन दृढ़ता से करने की अपील की जा रही है। कोरोना संक्रमण चक्र को तोडने के लिए आमजन का सहयोग अहम है। ऐसे में सूचना, जनसंपर्क विभाग के जागरूकता वाहन सहित शहरी निकाय विभाग के सभी प्रचार वाहन जिला में लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा में अपनी जिम्मेवारी निभाने के लिए आगे आने का आह््वान कर रहे हैं। आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक व सचेत करने के लिए जनसंपर्क विभाग भी निरंतर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। 

उन्होंने बताया कि जागरूकता वाहन में साउंड सिस्टम लगाया गया है, जिसके माध्यम से गांव-गांव में मुनादी करवाकर, आडियो क्लीप को चलाकर कोरोना के बारे में आमजन को विस्तार से जानकारी दी जा रही। इसके साथ-साथ विभागीय कर्मचारी गांव-गांव जाकर आमजन को कोरोना से बचाव व अपने घरों में रहने, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के नियमों की पालना, सेनीटाईजेशन, सैम्पलिंग व वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक कर रहे हैं।

error: Content is protected !!