रेवाड़ी – केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी के प्राइवेट हॉस्पिटल विराट में भर्ती मरीजों की हुई मौत पर पर गहरा दुख व्यक्त किया है। केंद्रीय मंत्री ने परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव से दूरभाष पर बात कर मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। राव ने बताया कि रविवार को उन्हें स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी मिली की रेवाड़ी का ऑक्सीजन कोटा भी अचानक कम कर दिया गया है जिसको लेकर भी उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को आपत्ति जताते हुए रेवाड़ी के ऑक्सीजन का कोटा पुराने तरीके से ही बहाल करने के तत्काल निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!