आज संक्रमितो की संख्या ने तीसरे शतक को किया पारनए 337 संक्रमितो सहित जिला में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 7693. आज 87 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज, 702 केस अभी भी एक्टिव हैं। भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । अब लगने लगा है कि जिला महेंद्रगढ़ में करोना तेज़ी से बढ़त बनाता जा रहा है आज उसने तीसरे शतक को पार कर लिया है। सरकार और प्रशासन ने यदि समय रहते अंकुश नहीं लगाया तो स्थिति बेकाबू हो सकती है। सिविल सर्जन डा.अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 337 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 7693 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 87 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 6969 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक जिला में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 702 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 25 अप्रैल तक 161420 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 94064 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 191525 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 3142 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। आज आए नए कोरोना संक्रमित की सूची इस प्रकार है। अकेले महेंद्रगढ़ उपमंडल के बवानिया गांव में 24 अगिहार में 13, पाथेडा में 8 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अटेली तहसील के गांव तिगरा में 15 लोग तथा नीरपुर राजपूत में 6 लोग मिले है । करोना की दूसरी लहर शुरू से महेंद्रगढ़ उपमंडल में तेजी से फैली है। आज की संक्रमण सूची में तो लगता है कि हर जगह करोना ने अपने पैर फैला लिए हैं। आज की सूची में पुलिसकर्मी और जिला कारागार से भी संक्रमित पाए गए। नारनौल शहर में भी अधिकांश हिस्सों में संक्रमित तो की बाढ़ आ गई है। बवानिया-24, तिगरा -15, अगिहार- 13, शहरी क्षेत्र महेंद्रगढ़-8, अटेली-8, नीरपुर राजपूत अटेली मंडी नारनौल -6, कनीना -6, बदोपुर-5, केशव नगर नारनौल-5, नांगल काठा -5, नांगल मोहनपुर अटेली-5, पाथेड़ा -8, अकबरपुर रामू-5, . गुढा-6, हुडा सेक्टर नारनौल-4, महरमपुर-4, दुबलाना-4, बुधराम कॉलोनी महेंद्रगढ़-3, दोस्तपुर-3, हाउसिंग बोर्ड नारनौल -3, खटोटी खुर्द-3, खेड़ी-3, नांगल दुर्गू-3, सतनाली-3, खामपुरा-3, भांडोर ऊंची -2, नारनौल सीआईए-2,जिला जेल नारनौल-2, दौंगली-2, नारनौल एम्पलाई कॉलोनी-2, जज कॉलोनी नारनौल-2 महेंद्रगढ़-2, माजरा कलां महेंद्रगढ़ -2, मुंडिया खेड़ा-2, सिहमा -2, सूजापुर अटेली-2, ढाणा-2, सुंदरह-2, सेहलंग-2, कैमला-1, खेड़ा-1, अकबरपुर रामू-1, अनावास-1,अटेली नारनौल -1, अटेली मंडी-1, गांव अटेली -1, बाछौद -1, भगडाना-1, बलावा -1, बालोद (राज.)-1,बसीरपुर-1, बेवल-1, भालखी -1, भोजावास अटेली-1,भोजावास नांगल चौधरी -1, बिहाली-1, बिहारीपुर-1, बोचड़िया -3, बुढ़वाल-1, सीआईए स्टॉफ महेंद्रगढ़ -1,छाजूपुरम महेंद्रगढ़ -1, देवनगर – 1, चौक मोहल्ला महेंद्रगढ़ – 1, डेरोली अहीर महेंद्रगढ़ – 1, ढाणी आकोदा महेंद्रगढ़ – 1, ढाणी बायां वाली – 1, ढाणी जाजमा – 1,ढाणी जडवा – 1, ढाणी कोजिंदा – 1, दीवान कॉलोनी महेंद्रगढ़ – 1, डोहर कला – 1, डुलाना महेंद्रगढ़ – 2, दुलोठ अहिर महेंद्रगढ़ – 1, गणियार – 1, घड़ी खुडाना – 1,गोमली महेंद्रगढ़ – 1, गुजरवास – 1, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज महेंद्रगढ़ – 1, हमीदपुर – 1, हुडा सेक्टर नारनौल – 9, जगराम दास कॉलोनी महेंद्रगढ़ – 1, जयंत महेंद्रगढ़ – 1, कांटी – 2, कांटी खेड़ी – 1, कारिया कनीना – 1, खेड़ी भंडार महेंद्रगढ़ – 1, खातीवास अटेली – 1, खायरा महेंद्रगढ़ – 1, खेड़ी कांटी अटेली – 1, किला रोड महेंद्रगढ़ – 1, कोथल कला – 1, कोरियावास नारनौल – 1, कुराहवटा महेंद्रगढ़ – 1, लावण महेंद्रगढ़ – 1, मंडाणा नारनौल – 1, मंडी नारनौल – 1, मेगनवास महेंद्रगढ़ – 1, मिर्जापुर बाछोद – 1, मोहल्ला आदर्श नगर नारनौल – 1,मोहल्ला बावड़ीपुर नारनौल – 1, मोहल्ला गस्तीवाडा नारनौल – 1, मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी नारनौल – 2,मोहल्ला खरखड़ी नारनौल – 1, मोहल्ला माली टीब्बा नारनौल – 1, मोहल्ला शास्त्री नगर नारनौल – 1, मोहल्ला बिठान महेंद्रगढ़ – 1, मोहल्ला दया नगर नारनौल – 1,मोहल्ला पड़ाव महेंद्रगढ़ – 1, मोहल्ला राव का नारनौल – 1, मोहल्ला संघीवाडा नारनौल – 1, मोहनपुर – 1, मोहनपुर स्कूल अटेली – 1, नांगल चौधरी – 1, नांगल सिरोही – 1, नौताना महेंद्रगढ़ – 1, ढाणी सिहमा-1,नियर बाल भवन नारनौल-1, नियर रत्ना हॉस्पिटल-1,न्यू राम लीला महेंद्रगढ़-1, निहालावास-1, नूनी मोड़ नारनौल-1, पहाड़वास महेंद्रगढ़-1, पाली-2, पांचनोता-1,पथरवा-1, पटीकरा-1, पहाडवास-1, पुलिस लाईन नारनौल-1, पुलिस स्टेशन एन सी एच-1, पुरानी मंडी नारनौल-1, रेलवे स्टेशन महेन्द्रगढ़-1, रामविहार कालोनी महेंद्रगढ़-1, रसुलपुर-1, रिवासा-1, स्याना-2, सैनीपुरा महेंद्रगढ़-1, सराय बहादुर नारनौल-1, सिसोठ -1,शहबाजपुर -1, शिव कालोनी -1, सुभाष नगर नारनौल-1, श्यामपुरा-1, सिगड़ा-2, सुजापुर-1,अकबरपुर रामु-1, अटेली -1, निजामपुर-1,सलीमपुर-1, सुरजनवास-1, भड़फ-2,, करीरा-3,आकोदा-1, बड़गाव-1, बजाड़-1, बेवल-1, ढाणी कोजिन्दा-1, दौचाना-1, कनीना-5, कोरियावास-1,मंडलाना-1, मेनपुरा-1, नांगलपीपा-1, रामबास-1,रसुलपुर-1,सिगड़ी-1, सिहमा-1, सुन्दरह-1, उच्चत-1,खेड़ी-1 तथा पाथेड़ा-1 है। Post navigation भगवान महावीर जयंती पर जैन दर्शन पर विचार गोष्ठि आयोजित क्या प्रदेश में अब मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश जैसे हालात बन रहे हैं?