गुरुग्राम –  25.04.2021- जिला प्रशासन द्वारा रैडक्रास सोसायटी के माध्यम से कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए शुरू किए गए जागरूकता रथ के माध्यम से अभी तक शहर में 51 स्थानों एवं उपमंडल सोहना/बादशाहपुर/पटौदी को कवर किया जा चुका है, जिससे आमजन को मास्क का इस्तेमाल करने, बार-बार हाथों को साबुन से धोने व सैनिटाइजर से साफ करने तथा दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त डा0 यश गर्ग ने बताया कि जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए 15 द्विवसीय जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसका नोडल आफिसर जिला रेडक्रास सोसायटी गुरुग्राम को बनाया गया है। रैडक्रास सोसायटी टीम, वालिंटियर्स, सामाजिक संगठन एंव सामाजिक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई है। जिसका नेतृत्व श्याम सुन्दर सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी कर रहे है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि सभी मास्क अवश्य लगाए क्योंकि यदि आपके सामने वाला व्यक्ति संक्रमित है तो आपको मास्क और 2 गज की दूरी का ध्यान रखना चाहिए जिससे आप और देश में सभी स्वस्थ रहे।

सचिव श्याम सुन्दर ने बताया कि जागरूकता रथ के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है और उनसे अनुरोध किया जा रहा है कि वे मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें साथ ही प्रशासन/सरकार द्वारा दी गई हिदायतों की जानकारी भी दी जा रही है।

जागरूकता रथ में श्यामा राजपूत, रजनी कटारिया, सीमा सिंह, रैडक्रास आजीवन सदस्य ओशो कालिया, सामाजिक कार्यकर्ता रोहित शर्मा, सुषमा व विनीता पीटर शामिल है।

error: Content is protected !!