अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में पर्याप्त संसाधन हैं. विज ने बताया कि हरियाणा में अगर कहीं समस्या आ रही है तो वह निजी अस्पतालों में आ रही है. सरकारी अस्पतालों के पास हर चीज की पूरी तैयारी है. चंडीगढ़. हरियाणा में अब शादी समारोह या अन्य कार्यक्रम करने के लिए लोगों के पास महज दिन के 12 बजे से शाम के 5 बजे तक का वक्त है. यह बात एक सवाल के जवाब में हरियाणा के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज ने कही. उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है उसमें तय वक्त में यह करना मजबूरी है. आपको याद दिला दें, ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि हरियाणा सरकार ने 6 बजे के बाद मेडिकल और राशन की दुकानें छोड़कर बाकी सारी दुकानें बन्द करने का आदेश जारी किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि अगर 6 बजे के बाद किसी को भी कोई कार्यक्रम करना है तो उसके लिए SDM से इजाजत लेनी होगी, लेकिन यह कार्यक्रम भी नाइट कर्फ्यू शुरू होने से पहले निपटाने होंगे. हरियाणा में बीते रोज रिकॉर्ड 11500 कोरोना के मामले सामने आए. ऐसे में क्या हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, इस सवाल के जवाब में विज ने कहा कि जैसे मामले बढ़ रहे हैं, वैसे ही हरियाणा में व्यवस्थाएं बढ़ा रखी हैं. विज ने कहा कि हरियाणा में पर्याप्त संसाधन हैं. विज ने बताया कि हरियाणा में अगर कहीं समस्या आ रही है तो वह निजी अस्पतालों में आ रही है. सरकारी अस्पतालों के पास हर चीज की पूरी तैयारी है. लेकिन निजी अस्पतालों की अपनी सीमा है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने यह भी कहा कि कोविड मामलों को लेकर सरकार ने जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, वह काम तो कर रहा है. लेकिन अगर लोग फोन न उठाये जाने की शिकायतें कर रहे हैं, तो ऐसे में इसकी जांच करवाई जाएगी. Post navigation बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाओं की भारी किल्लत, सरकार मुनाफाखोरी, कालाबाजारी पर अंकुश लगाए – दीपेन्द्र हुड्डा कोरोना महामारी : पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने जारी किए व्यापक दिशा-निर्देश