नए 135 संक्रमितो सहित जिला में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 7347. आज 79 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज, 475 केस अभी भी एक्टिव हैं। नारनौल 23 अप्रैल । सिविल सर्जन डा.अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 135 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 7347 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 79 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 6850 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक जिला में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 475 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 23 अप्रैल तक 160169 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 93702 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 189297 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 2210 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। नए कोरोना संक्रमित की सूची इस प्रकार है। ताजपुर-1,अटेली मंडी -6, दौंगड़ा अहीर- 2, राव तुलाराम चौक महेंद्रगढ़-1, कनीना-6, शोभापुर -2, भुंगारका -4, खेड़ी-3, शहबाजपुर-1, खेड़ा -1, सलीमपुर-1, मोहल्ला खटीकान महेंद्रगढ़ -1, दौखेरा-3, सेहलंग-4, पालड़ी पनिहार-2, मोहल्ला नथुवाला महेंद्रगढ़-1, दुलोठ अहीर-2, सूजापुर-1, निंबेहड़ा-2, खानपुर -2, सतनाली-3, सिंघाना रोड नारनौल-1,सुरहेती पिलानिया-1, मंडाणा-3, कांटी-1, उनींदा -2, रिवासा-1, भड़फ-1, गढी-1, नांगल-1, नांगल चौधरी-1, दौंगड़ा जाट-1, लूजोता -1, सुंदरह-1, नांगल शालू-1, राम विहार कॉलोनी में महेंद्रगढ़-1, मोहल्ला चांदूवाड़ा नारनौल-1, नांगल सिरोही -2, धानोता-1,खासपुर-1, भगड़ाना-1, रेवाड़ी रोड नारनौल-1, बागोत-2, कटकई-2, ढाणी किरारोद-1, धनौंदा-1, बेरी -2, पुलिस कॉलोनी महेंद्रगढ़-1, खोडमा -1, निंबी -1, पाली-2, भोजावास -1,नारनौल हुडा सेक्टर-4, नीरपुर-1, नौताना-1, नांगल दुर्गू -2, मोहल्ला फ्रांस खाना नारनौल-1, मोहल्ला खरखड़ी नारनौल -1, खारीवाड़ा-1, पुल बाजार नारनौल-1, गुवाणी जाट -1, बिहाली-1, डेरोली अहीर -2, भोड़ी -1, मोहनपुर -1, कोरियावास-1, भांखरी-1, बदोपुर -1, खासपुर-1, कोजिंदा-1, गणेश कॉलोनी -4, दुलोठ जाट-1, कमानिया-1, ढाणी बाठोठा-1, कोथल खुर्द-1, बुचोली-1, मंडी वाला कुआं महेंद्रगढ़-2, अमरपुर जोरासी-1, तलोट-1, खटोटी -2, मोडी -1, बलाह कला -1, कुक्सी-1, डोहर कला-1, शहरपुर-1,नुन्नी अव्वल -1, रामबास दौचाना-2 तथा दनचोली-1 से है। Post navigation नगर परिषद टीम ने शहर के मैरिज पैलेस का किया औचक निरीक्षण। राज्य सरकारें कहती है राज्य में वैक्सीन खत्म हो गया है, केंद्र सरकार सप्लाई नहीं दे रही है