गुरुग्राम-23 अप्रैल – कोई भी आपातकालीन सेवाएं देने में रेडक्रास सोसायटी पीछे नही होती,  ये कथन जिला उपायुक्त एंव रेडक्रास के अध्यक्ष डा. यश गर्ग ने कहे। उन्होंने आगे कहा कि रेडक्रास सोसायटी की टीम घण्टे नही देखती जब काम की आवश्यकता हो तो पूर्ण रूप से हमेशा तत्पर रहती है।

उपायुक्त ने बताया कि रेडक्रॉस ने मात्र दो घंटे में सरकारी रक्त कोष में रक्त के अभाव को देखते हुए रेडक्रास सोसायटी में तुरंत रक्तदान शिविर का आयोजन कर 21 युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और रक्तदान करवाया।

उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 महामारी में शिक्षण संस्थान बन्द हो जाने के कारण रक्त कोष में रक्त का अभाव हो जाता है जिसके चलते रैडक्रास सोसायटी में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर, ब्लड बैंक इंचार्ज डा0 रमन, टी आई प्रोजेक्ट मैनेजर (टी0 आई0) रजनी कटारिया, ब्लड बैंक कोऑर्डिनेटर-श्यामा राजपूत, अतुल पाराशर, सुभाष, आकांक्षा, सुषमा, विनिता पीटर सहित रक्तदाता उपस्थित थे।

यह रक्तदान शिविर महासचिव, हरियाणा राज्य शाखा के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर लगाया गया।

error: Content is protected !!