बिजली मन्त्री ने आर॰डबल्यू॰ए॰ ओर सामाजिक संस्थाओं ओर उद्योग संगठन की बात मानी ओर कहा की बढ़े हुए बिल एक साल के लिए वापिस गुरूग्राम, 23 अप्रैल।बिजली मन्त्री ने आर॰डबल्यू॰ए॰ ओर सामाजिक संस्थाओं ओर उद्योग संगठन की बात मानी ओर कहा की इस साल बढ़े हुए बिल नही लिए जाएँगें।सभी ने हरियाणा सरकार ओर बिजली मन्त्री श्री रणजीत चौटाला ओर माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद किया की करोना जेसी महामारी को देखते हुए बढ़े हुए बिजली बिल एक साल के लिए वापिस लिए। दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5&6 ने बताया कि हम सभी आर॰डबल्यू॰ए॰ के साथ मिलकर माननीय श्री रणजीत चौटाला बिजली मन्त्री जी से बढ़े हुए बिल के बारे मैं मिले थे उन्होंने सभी आर॰डबल्यू॰ए॰ ओर सामाजिक संस्थाओं ओर उद्योग संगठन के सदस्य मिले थे हम सभी ने मन्त्री जी को बढ़े हुए बिल के बारे मैं जानकारी दी ओर बताया की गुड़गाँव की जनता बढ़े हुए बिजली बिल देने की झमता मैं नही है।करोना बीमारी के चलते लोगों के रोज़गार छिन गये लोगों के काम धन्धे बन्द हो गये ओर गुड़गाँव की जनता बढ़े बिजली बिल देने मैं असमर्थ हैं। दिनेश वशिष्ठ ने बताया की मेने श्री रणजीत चौटाला से फ़ोन पर बात की उन्होंने मुझे सभी बिजली एम॰डी॰ के साथ मीटिंग का हवाला दिया ओर सहयोग का आश्वासन दिया।कल ओर आज श्री एस॰के॰ बेदी जी एक्स एन॰एच॰ director सदस्य आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5&6 बात की आज बिजली मन्त्री जी ने फ़ोन पर कहा की हम इस बढ़े हुए बिल नही ले रहें है।इस बात पर हमारी आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5&6 ने बिजली मन्त्री जी का धन्यवाद किया।क्योंकि सभी रेज़िडेंट्स हमें बार बार फ़ोन कर रहें हैं की हम बढ़े हुए बिल भरें या ना भरें।हम श्री सूरज नागरथ जी सोशल ऐक्टिविस्ट का भी धन्यवाद करते हैं की वो भी मन्त्री जी ओर बिजली विभाग के अधिकारियों के सम्पर्क मैं रहे ओर उन्होंने गुड़गाँव की जनता की आवाज़ ईमेल द्वारा उठाई। Post navigation 325 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद, आंध्रप्रदेश से तस्करी कर लाए थे नशे की खेप कोविड संक्रमित मरीजों के ईलाज करने की दिशा में जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत उपायुक्त डा. यश गर्ग