पड़ोसी जिले अलवर में आज 756 कोरोना पॉज़िटिव केस मिलें! भारत सारथीी/ कौशिक नारनौल । रेवाड़ी में आज आए 112 केस जिसमें 23 कुतुबपुर, 8 राजीव नगर,13 गुरावड़ा,10 बावल,10 धारूहेड़ा, 5 भाड़ावास,3 डहीना, 3 फतेहपुरी, 4 गंगायचा अहीर,4 कसौला, 8 खोल, 7 मसानी,1 मीरपुर,3 संगवाड़ी, 8 सीहा व 2 टांकड़ी है। जिला महेंद्रगढ़ में आज 57 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। जिले में 22 अप्रैल तक 159346 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 93574 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 188249 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 2111 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। कोरोना संक्रमित की सूची निम्न है। आदर्श कॉलोनी महेंद्रगढ़-1, ढाणी सैनियों की -1, महेंद्रगढ़ एम्पलाई कॉलोनी-1, गणेश कॉलोनी-1, कैलाश नगर नारनौल-1, कनीना -5, मोहल्ला माली टिब्बा नारनौल -3, रेलवे कॉलोनी महेंद्रगढ़-1, शिवाजी नगर नारनौल-1, सिंघाना रोड नारनौल -1,अगिहार-1,अनावास -1, बाघोत-1, बेवल-4, भांखरी-2,छिलरो-1, दंचौली-1, ढाणा-1, दौखेरा-1, फतेहपुर -1,जाट पाली-1, झगड़ोली-1, झाड़ली-1, झूक-2,लावण-4, मिर्जापुर -1, नांगल सिरोही-2, निहालावास-1, निजामपुर-1, पवेरा-1, पोता-1,रामबास-2, रसूलपुर -1, शहबाजपुर-3,शोभापुर-1, सुंदरह-1, सुरहेती पिलानिया-2 तथा तलवाना -1 से है। राजस्थान के पड़ोसी जिले अलवर में आज 756 कोरोना पॉज़िटिव केस मिलें! Post navigation गोद बलावा के खेतों को हरियाली देगा नारनौल के एसटीपी का पानी नगर परिषद टीम ने शहर के मैरिज पैलेस का किया औचक निरीक्षण।