रेवाड़ी – रेवाड़ी जिले के गाँव जैनाबाद निवासी पत्रकार संजय कुमार से आज इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ,इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल व शहरी प्रधान वरुण गाँधी ने अस्पताल में मुलाकात कर कुशल क्षेम जानी व पत्रकार पर हुए हमले पर कड़े शब्दों में निंदा व्यक्त करते हुए इनेलो जिला प्रधान डॉक्टर राजपाल यादव ने कहा कि आज अपराधियों के हौसले बुलंद है और सरकार इन पर लगाम कसने में पूर्णतया विफल रही है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है अगर समय रहते पुलिस और प्रशासन ने इन पर लगाम नही लगाई तो दिन प्रतिदिन इस प्रकार की घटनाएं बढ़ती रहेंगी तो प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल ठप्प हो जायेगी। जिसमे कारण आम आदमी भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है।।

इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहिनवाल ने कहा कि देश प्रदेश में पत्रकारों पर हमला सीधे सीधे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला है। इससे पहले भी कुरुक्षेत्र में भी पत्रकार पर हमला हुआ था । आज सरकार को पत्रकारों को पूर्णतया सुरक्षा का माहौल देना चाहिए ताकि आम आदमी की आवाज को बुलंद करने में किसी प्रकार की हिचकिचाहट न हो । इनेलो प्रवक्ता ने कहा कि आज प्रदेश का हर व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है आये दिन अपराधी व्यापारियों को लूटते है कही फिरौती माँगी जा रही है लेकिन सरकार इन मुद्दों पर मौन है व झूठी वाहवाही लूट रही है। इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव व प्रदेश प्रवक्ता रजवन्त डहीनवाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी लचर कानून व्यवस्था को ठीक नही किया तो रेवाड़ी जैसे शांतिपूर्ण इलाके में इस प्रकार के अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते रहेँगे ओर जिले के हालात ओर भी ज्यादा खराब हो जायेंगे।

error: Content is protected !!