किसान आंदोलन का 145वां दिन | संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम का अनिश्चितकालीन धरना 113वां दिन | गुरुग्राम। दिनांक19.04.2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 145वें दिन किसान,मज़दूर तथा गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे। धरने को संबोधित करते हुए डॉक्टर धर्मवीर राठी ने कहा कि किसान पिछले 145 दिनों से दिल्ली के चारों तरफ़ अपनी माँगो के समर्थन में धरनों पर बैठे हुए हैं।उन्होंने कहा कि पूरा सर्दी का मौसम चला गया और अब गर्मी में भी डिग्री तापमान है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना फैल रहा है ऐसे समय में सरकार को किसानों की माँगो को मानते हुए तीनों काले क़ानून रद्द कर देने चाहिए और एमएसपी की गारंटी का क़ानून बनाना चाहिए। आज धरने पर बैठने वालों में बलवान सिंह दहिया,ईश्वर सिंह पहलवान,सवनीत कौर,मनोज झाड़सा,योगेश्वर दहिया,सतीश कुमार कादीपुर,पंजाब सिंह,फूल कुमार,रेखा यादव,मनीष मक्कड़,आकाशदीप,धर्मवीर झाड़सा तथा अन्य व्यक्ति शामिल हुए। Post navigation गुरूग्राम में कोविड मरीजो के लिए बैड की संख्या बढाकर की जाएगी 800 अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क के रख-रखाव एवं सौंदर्यकरण बारे हीरो मोटोकॉर्प के साथ हुआ एमओयू