हांसी ,  18  अप्रैल  । मनमोहन  शर्मा 
मन्दिर समाधा मन्दिर में घटित हुए घटनाक्रम को लेकर आज क्रान्तिकारी संगठन की एक सभा सरदार कृष्ण एलावादी की अध्यक्षता में बजरंग आश्रम  में हुई  । 

शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लेकर अपने विचार रखे व मन्दिर समाधा की पवित्रता गरिमा को बनाये रखने के लिए सुझाव भी दिये।

  इसमें सभी एकमत पर सहमत हुए कि समाधा मन्दिर से असामाजिक व षडयंत्रकारियों से मुक्त कराकर नियन्त्रण शहर के नागरिकों को अपना एक संगठन बनाकर अपने हाथ में लेना चाहिये इसमें शहर के गणमान्य लोगों को भी शामिल किया जाये ताकि इस ऐतिहासिक धार्मिक स्थल की पवित्रता कायम रह सके।

युवा प्रधान सरदार गगनदीप तूर ने कहा कि जब तक कोई कमेटी पूर्ण रूप से गठित नही होती तब तक समाधा मन्दिर की देखरेख को लेकर अस्थाई कमेटी लगाकर डयुटी लगाए ताकि कोई अप्रिय घटना भविष्य में न घटे ओर आमजन के दर्शनों के लिए कोई परेशानी न हो और शान्तिपूर्वक दर्शन करते रहे।

इस मौके पर  मास्टर जगदीश चन्द्र सैनी इतिहासकार, शमां मल्होत्रा, वीना चौधरी, पार्षद गोबिन्द सिंगला, सत्यवान खान, राकेश कुमार एडवोकेट, प्रमोद चोपड़ा, संजय मदान, उपेन्द्र खनेजा, विनोद ठकराल, अनिल एलावादी, सुन्दर लाल, लवकेश टूटेजा, सुभाष भुटानी, जगन्नाथ, डॉ. सुशील शर्मा, गुलशन मक्कड़, नरसी धमीजा, महेन्द्र इन्द्र सिंह, जिले सिंह धूपिया, अजय भारद्वाज, फतेह सिंह गुर्जर, मेहर सिंह भ्याणा, तुलसी आर्य, कर्मवीर पुट्ठी, के.एल. ग्रोवर, भीमसैन वधवा, सतीश ठकराल, सरदार चेतन सिंह, हरिन्द्र पाल सिंह, हरीश इलावादी, नरेश अरोड़ा आदि उपस्थित थे। 

error: Content is protected !!