हांसी , 18 अप्रैल । मनमोहन शर्मा

हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज की जिला कार्यकारिणी ने आज प्रदेश के राज्य मंत्री अनूप सिंह धानक को पेंशनर्ज की मांगों के सम्बंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मंत्री से मिलने वालों में भरतसिंह पूनिया, रामप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र सिंह, सुधीर दहिया आदि शामिल रहे।

      ज्ञापन में सभी सरकारी पेंशनर्ज को 65, 70, 75 व 80 वर्ष आयु पूर्ण करने पर बेसिक पेंशन में क्रमश: 5, 10, 15 व 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाये जैसा कि पड़ोसी राज्य पंजाब, हिमाचल व चंडीगढ़ के पेंशनर्ज को लाभ मिल रहा है। सभी पेंशनर्ज का डीए व एलटीसी बहाल करें तथा फैमिली पेंशनर्ज को भी एलटीसी का लाभ दिया जाये। पेंशनर्ज का मेडिकल मासिक भत्ता एक हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये मासिक किया जाये। पेंशनर्ज समाज ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे वरिष्ठ नागरिकों की इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक कार्यवाही करें।

error: Content is protected !!