कर्मचारी पीपीई किट पहनकर कर रहे हैं अपना काम. कोविड सेंटर से एहतियात बरतते हुए गार्बेज उठा रहे ईकोग्रीन अधिकारी शुवेंदू के मुताबिकगुरुग्राम। कोरोना महामारी में शहर में साफ-सफाई को लेकर काम कर रही ईकोग्रीन कंपनी अपने दायित्व की बेहतरी से पूर्ति कर रही है। कंपनी के कर्मचारी कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए शहर में सफाई कर रहे हैं। इसके साथ ही गुरुग्राम के चारों जोनों में दो दो गाड़ियां विशेष तौर पर लगाई गई है। यह गाड़ियां कोरोना संक्रमित हुए लोगों के घरों से या फिर कोविड सेंटर से एहतियात बरतते हुए वहां का गार्बेज उठा रहे हैं। कंपनी के अधिकारी शुवेंदू के मुताबिक गाड़ियों में बकायदा कर्मचारी पीपीई किट पहनकर काम कर रहे हैं। गाड़ियों पर बैनर लगाकर कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अनाउंसमेंट करके गीला और सूखा कचरा अलग अलग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित लोगों के यहां से गार्बेज उठाकर अलग-अलग बॉक्स में डाला जाता है , ताकि उसको सही से डिस्ट्रॉय किया जा सके। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी इको ग्रीन कंपनी पूरी तन्मयता के साथ कोरोना महामारी में अपने दायित्वों की पूर्ति कर रही है। कंपनी परिसर समेत गाड़ियों को भी नियमित तौर पर सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि संक्रमण फैलने की गुंजाइश न के बराबर हो। Post navigation कोरोना का असर अदालतों पर भी 30 अप्रैल तक अदालतों में होंगे केवल जरुरी काम ही फिर टॉप पर गुरुग्राम… लगातार दूसरे दिन भी पॉजिटिव केस 2000 के पार