कनीना उपमंडल के गांव भोजावास में फैल रहा है तेजी से संक्रमण का खतरा।जिला में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 6871, आज 4 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भारत सारथीी/ कौशिक नारनौल, 16 अप्रैल। जिला महेंद्रगढ़ में अब करोना का सितम लगातार जारी है। पिछले 3 दिन से लगातार तेजी से नए केस बढ़ रहे हैं। कनीना उपमंडल के गांव में भोजावास में कल 15 संक्रमित मिले थे वही आज नए 8 संक्रमित मिलने से इस गांव में बड़े पैमाने पर संक्रमण का खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है। सिविल सर्जन डा.अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 25 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 6871 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 4 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 6672 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक जिला में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 177 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 16 अप्रैल तक 156880 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 92977 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 181985 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 2383 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। कल तक महेंद्रगढ़ से कनीना उपमंडल में इसका सितम था वही आज नांगल चौधरी तहसील के गांव में नए संक्रमित आए हैं। कनीना खंड के गांव आवाज में कल भी 15 मरीज मिले थे । आज 8 नए संक्रमित मिलने से इस गांव में संक्रमण का बड़ा मामला बनता जा रहा है। आज आए नए कोरोना संक्रमित की सूची में पृथ्वीपुरा-1, भोजावास-8, मंडलाना-2, बलाह कला-1,मालड़ाबास-1, देवास-1, डेरोली जाट-1, पाथेड़ा-1,नांगल चौधरी -2, नांगल दुर्गू -1, ढाणी बायां वाली-1,थनवास-1, सिसोठ-1, शास्त्री कॉलोनी महेंद्रगढ़-1,जाट पाली-1 तथा कृष्णा कॉलोनी महेंद्रगढ़-1 से है। Post navigation जिले में मौत बने घूम रहे हैं आवारा सांड (नंदी) पायुक्त मास्क लगाने को लेकर अधिकारियों को देते हैं निर्देश, खुद अमल करते नहीं।