आज 9 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भारत सारथी/ कौशिक नारनौल 15 अप्रैल। करोना संक्रमण की दूसरी लहर में जिले में चौथी बार करोना विस्फोट हुआ है। सिविल सर्जन डा.अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 55 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 6846 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 9 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 6668 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक जिला में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 156 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 15 अप्रैल तक 156644 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 92876 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 180660 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 1766 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। नए कोरोना संक्रमित की सूची इस प्रकार बताई गई है। नए शंकर में तो मैं अधिक संख्या आज भी महेंद्रगढ़ वह कनीना उपमंडल की रही। कनीना में पांच व उसके गांव भोजावास में 15 मरीज एक साथ मिले है, भडफ-1, खराना-1, ढाणा-1,सिगड़ा-2, सिगड़ी-1, धनौंदा-2, बुचावास -1, मेघनवास -1, खरखड़ा-1, पाली-2, खुडाना-1,बसई-1, भुरजट-1, जाट पाली-1, नावा-1, रामपुरा-2, राजपुरा-1, राता कला-1, बदोपुर -1, मंडलाना-1, पीरआगा नारनौल- 1, मोहल्ला राव का नारनौल-1, सतनाली रोड -2, विष्णु कॉलोनी -1, लावन-2, खारिया-1, नांगल चौधरी-1, नीरपुर -1 व राम विहार कॉलोनी महेंद्रगढ़ -1 से है। Post navigation कोरोना नियमों के पालना के लिए विद्यार्थियों को दिलाई शपथ देश तो धन्य हो ही गया !