नारनौल,(रामचंद्र सैनी): राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में एनएसएस के विद्यार्थियों को एक कार्यक्रम करके कोरोना नियमों की पालना व जागरूकता की शपथ दिलाई गई। जिसमें एनएसएस के विद्यार्थियों का आह्वïान किया गया कि वे अपने परिवार, मोहल्ले व आसपास के सभी लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करें। महाविद्यालय के प्राचार्य जगमेश जाखड ने विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की यह दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक साबित हो रही है। इसलिए इससे बचाव का एक मात्र तरीका फिजिकल दूरी, मास्क व बार-बार हाथ मुंह धोना ही है। इसलिए लोगों को इसके बारे में जागरूक करें। एनएसएस प्रभारी डा.सत्यपाल सुलोदिया ने विद्यार्थियों का आह्वïान किया कि विद्यार्थी सबसे पहले खुद कोविड 19 की गाइडलाइन की पालना की शपथ लें और इसके बाद सभी को इसकी पालना के लिए प्रेरित करें। सुलोदिया ने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि एनएसएस वर्करों का यह भी कत्र्तव्य बनता है कि कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन के बारे में आम लोगों को जागरूक करें और निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए प्रेरित करें और हो सके तो उन्हें खुद टीकारण सेंटर पर लेकर जाये। उन्होंने कहा कि इस महामारी से लडने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कड़े कदम उठा रही है लेकिन इस पर तभी काबू पाया जा सकेगा, जब हम सब मिलकर कोविड 19 के नियमों की कडाई से पालना करेंगे। इसलिए सभी इस वैश्विक महामारी से लडने के लिए नियमों की पालना करें। इस मौके पर प्रोग्राम अधिकारी डा.सुभाष यादव, डा. प्रियंका शर्मा, डा.अजीत सिंह व डा. नरेश कुमार आदि उपस्थित थे। Post navigation आवारा सांड ने ली वृद्ध महिला को उठाकर फेंका, महिला की कुछ देर बाद ही मौत चौथी बार फूटा करोना बम…नए 55 संक्रमितो सहित जिला में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या हुई 6846