रेलवे व पीडब्ल्यूडी की ओर से जल्द किए जाएंगे टेंडर आमंत्रित

भारत सारथी/ कौशिक

रेवाड़ी। रेवाड़ी शहर के लिए नासूर बने भाड़ावास फाटक पर फ्लाईओवर बनने की सभी बाधाएं दूर कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रेलवे की ओर से भाड़ावास फाटक पर फ्लाईओवर बनाने के लिए जीएडी को मंजूरी दे दी गई है। रेल विभाग की ओर से उनके हिस्से का फ्लाईओवर बनाने के लिए टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने भी अपने हिस्से में बनने वाले  निर्माण का टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्दी ही दोनों विभागों की ओर से टेंडर आमंत्रित कर फाइनल कर दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा की शहर के भाड़ावास फाटक संख्या एलसी 61 पर फ्लाईओवर बनाने के लिए पिछले वर्षों से प्रयासरत थे। वित्त वर्ष 2018 में इस योजना को रेलवे वर्क प्रोग्राम में शामिल किया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से रेलवे की ओर से इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए बनाई गई जीएडी को पास नहीं किया गया था। फ्लाईओवर निर्माण के लिए दोनों और जमीन की भी आवश्यकता थी, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से जमीन अधिग्रहण से संबंधित कार्रवाई के लिए हाथ खड़े कर दिए गए थे।

राव ने कहा कि भाड़ावास फाटक पर फ्लाईओवर बनाने के लिए वह अनेकों बार रेलवे मंत्री से मिले और रेलवे द्वारा लगाई गई आपत्तियों को दूर करने का आग्रह उनसे किया था। हाल ही में बजट सत्र के दौरान भी उन्होंने रेल मंत्री से मुलाकात की थी और भाडावास फाटक सहित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 3 रेवाड़ी नारनौल रींगस, रेलवे क्रॉसिंग संख्या 59 ए रेवाड़ी महेंद्रगढ़ सादलपुर पर भी फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर चर्चा की थी। जिसके बाद रेलवे के जयपुर डिवीजन से रेल मंत्रालय की ओर से जवाब तलब किया गया था। इसके बाद विभाग ने जीएडी पर लगाई आपत्ति को दूर करते हुए उसे पास करने का काम किया है। 

राव ने बताया कि उन्हें मिली जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से करीब 30 करोड रुपए व पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से करीब 33 करोड़ के टेंडर जारी किए जाएंगे। इस रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर के साथ आरयूबी का प्रावधान आसपास रहने वाले लोगों के लिए किया गया है।

error: Content is protected !!