– नगर निगम गुरूग्राम एवं बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी द्वारा दिसम्बर, 2020 में स्थापित किया गया था प्रदेश का पहला कपड़ा थैला बैंक. – सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति कर रहे हैं इस पहल की सराहना गुरूग्राम, 15 अप्रैल। नगर निगम गुरूग्राम एवं बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी द्वारा दिसम्बर 2020 में स्थापित किए गए कपड़ा थैला बैंक के माध्यम से अब तक 5 लाख पॉलीथीन कैरीबैग पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है। उल्लेखनीय है कि गुरूग्राम के वार्ड-17 स्थित नई बस्ती में नगर निगम गुरूग्राम एवं बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा प्रदेश के पहले कपड़ा थैला बैंक की स्थापना 14 दिसम्बर, 2020 को की गई थी। इस पहल की सराहना केवल गुरूग्राम ही नहीं, बल्कि हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा भी अपने अधिकारिक ट्वीटर व फेसबुक हैंडल से की गई थी। अब तक कपड़ा थैला बैंक के माध्यम से एक लाख कपड़े के थैले तैयार करके गुरूग्राम के विभिन्न मार्केट क्षेत्रों में उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। एक अनुमान के अनुसार मात्र 4 माह में इस पहल के माध्यम से गुरूग्राम में 5 लाख पॉलीथीन कैरीबैग पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिली है। बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं नगर निगम गुरूग्राम के स्वच्छता ब्रांड एम्बैसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी के अनुसार कपड़ा थैला बैंक की स्थापना करने के इस प्रयास में नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह तथा संयुक्त आयुक्त(स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस पहल के तहत प्रदेश के पहले कपड़ा थैला बैंक की स्थापना के माध्यम से एक ओर जहां पॉलीथीन कैरीबैग पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिल रही है, वहीं दूसरी ओर स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिला है। कुलदीप हिन्दुस्तानी ने कहा कि कपड़ा थैला बैंक में 31 जरूरतमंद महिलाएं कार्य कर रही हैं, जिससे उनके परिवार का पालन-पोषण भी हो रहा है। साथ ही ये महिलाएं पॉलीथीन मुक्त स्वच्छ गुरूग्राम अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। कपड़ा थैला बैंक की अध्यक्षा सारिका पूरी लग्न के साथ पॉलीथीन मुक्त गुरूग्राम अभियान से जुड़ी हुई हैं। Post navigation फोन पर जाने से मारने की धमकी देने वाले 03 आरोपियों को अपराध शाखा गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू जागरूकता रथ के द्वारा आमजन किया जा रहा जागरूक – रेडक्रॉस सोसायटी