आरोपियों होम क्रेडिट के कस्टमर सर्विस के नम्बर के माध्यम से फोन करके दी थी जान से मारने की धमकी, जिसके कारण आरोपियों द्वारा किए गए फोन कॉल आरोपियों के फोन नम्बर बजाय दिखाई दिए थे लैण्डलाईन नम्बर।

दिनांक 04.03.2021 को थाना सैक्टर-9ए, गुरुग्राम में प्रितम सिंह S/0 LAT श्री सुकेंदर सिहं निवासी मकान अम्बेङकर नगर, गुरुग्राम ने हाजिर आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 03.03.2021 को समय करीब 5.32 PM पर एक लैण्डलाईन नम्बर से इसके पास फोन कॉल आई इसने फोन रिसीव किया तो फोन करने वाले ने इससे पूछा कि प्रितम बोल रहा है तो इसने बोला हां जी बोल रहा हुँ। फिर उसने बोला कि तुझे गोली मारुंगा और गालीयां देने लगा फिर इसने पूछा कि कौन बोल रहे हो तो उसने बोला जल्दी दो-चार दिनों में मारुगां फिर बोला ले चाचा से बात कर तो दूसरे व्यक्ति ने बोला तुझे बहुत गोली मारेगें समझा और यह कहकर फोन कट कर दिया फिर इसने रात को अपनी माँ से यह बाद बताई तो इन्होनें पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी।

इस शिकायत पर थाना सैक्टर-9ए, गुरुग्राम में कानून की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

इस अभियोग में उप-निरीक्षक दलपत सिंह, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सुत्रों व पुलिस तकनीकी की सहायता से तथा अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग में फोन करके जान से मारने की धमकी देने वाले निम्नलिखित 03 आरोपियों को कल दिनांक 13.04.2021 को सैक्टर-10, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की हैः-

  1. रोयल पुत्र संजय कटारिया निवासी मकान नं. 46 विवेक गार्डन, 12 बिसवा गुरुग्राम गाँव, गुरुग्राम।
  2. शाहिल पुत्र जयप्रकाश निवासी मकान नं. 773 सैक्टर-9ए, गुरुग्राम।
  3. सार्थक राजवन्शी पुत्र विनीत कुमार निवासी मकान नं. 105 प्रथम तल, गली नं. 8, अम्बेडकर नगर, गुरुग्राम।

आरोपियों को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपियों को होम क्रेडिट कस्टमर सर्विस के नम्बर मिल गए, जो लैण्डलाईन नम्बर कम्पनी द्वारा अपने कर्मचारियों को कोरोना के चलते घर पर काम करने के लिए दिए हुए है। जिस नम्बर के माध्यम से कर्मचारी लोन रिकवरी के लिए इस नम्बर पर कॉल करता है और उसके बाद जिस व्यक्ति को फोन करना है उसके नम्बर डाईल करता है तो जिस व्यक्ति के पास फोन किया गया है उसके पास होम क्रडिट के लैण्डलाईन से फोन आना दिखाई देता है। उक्त आरोपियों ने होम क्रेटिड के लैण्डलाईन नम्बर का पता होने पर इन्होनें अपने साथियों को फोन करके डराने के लिए योजना बनाई। उक्त आरोपी सार्थक उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता का पङोसी है तो इसने उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता प्रितम के मोबाईल नम्बर अपने उक्त साथियों को दे दिए और उक्त आरोपी रोयल व शाहिल ने होम क्रेडिट के लैण्डलाईन नम्बर के माध्यम से फोन कॉल करके जान से मारने की धमकी देने की वारदात को अन्जाम दिया।

आरोपियो द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग किया गया 01 मोबाईल फोन (सैमसंग) पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!