चरखी दादरी जयवीर फोगाट संविधान निर्माता डां भीमराव अंबेडकर जयंती को विभिन्न वर्गों के नागरिकों द्वारा एक साथ मिलकर भाईचारे व सद्भावना दिवस के रूप में गांव ढाणी फौगाट में मिलजुल कर मनाया गया। समारोह का आयोजन गांव ढाणी फौगाट की भीमराव अंबेडकर समिति के तत्वावधान में किया गया। आयोजन में क्षेत्र के सभी वर्गो के गणमान्य व्यक्तियों की शिरकत रही। आयोजक आजाद सिंह पटवारी तथा फूल कुमार ने बाबा साहेब के चित्र समक्ष पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कहा कि भारत रत्न संविधान निर्माता एवं समाज सुधारक तथा के देश के प्रथम कानून मंत्री रूप में हमेशा विश्व उन्हें याद रखेगा। इस दौरान समारोह में शिरकत कर रहे मास्टर कृष्ण फौगाट ने कहा कि आज समाज बड़ी विकट स्थितियों से गुजर रहा है, अमीर व गरीब की खाई बढती जा रही है, ऐसे में असामाजिक तत्वों के इरादों को मुह तोड जवाबद देने के लिए समाज में आपसी भाईचारे, सद्भावना बनाए रखना ही सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। यही बाबा साहेब को सबकी सच्ची श्रद्धाजंली होगी। Post navigation किसानों हितैषी होने का ढोंग कर रहीं बीजेपी-जेजेपी, किसानों की सेवा करनी है तो अभय से ले प्रेरणा : सत्यवान शास्त्री स्कूल बंद करने के विरोध में प्राइवेट स्कूल संचालको ने रोष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन