गुरुग्राम – कादीपुर इन्कलेव गुरुग्राम पूर्व प्रधान व राष्ट्रीय एससी एसटी ओबीसी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्याम सुन्दर यादव व समाज सेविका राजबाला ने डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर नमन व दीप प्रज्जवलित करते हुए कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर जी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं। श्रद्वेय डॉ भीमराव आंबेडकर जी एक प्रखर राष्ट्रवादी एवं समतामूलक राष्ट्र के नायक थे हमारा भारतीय समाज उन्हे अपनत्व के साथ बाबा साहेब पुकारता है। बाबा साहेब समतामूलक समाज के पक्षधर थे वह मानते थे कि एक व्यवस्था के अन्दर समतावादी न्याय सुनिश्चित करने के लिए स्वतन्त्रता,समानता और बंधुत्व को कायम करने की जरूरत होती है।बाबा साहेब से ही दलितों और शोषितों को उनका अधिकार मिल रहा है। डॉ आंबेडकर जी के अलावा भारतीय संविधान की रचना के लिए कोई अन्य विशेषज्ञ भारत मे नही था इसलिए सर्वसम्मति से डॉ आंबेडकर जी को संविधान सभा की प्रारूपण समिति का अध्यक्ष चुना गया और 26 नवम्बर 1949 को डॉ आंबेडकर जी द्वारा रचित (315 अनुच्छेद का) प्रस्ताव पारित करके 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया और डॉ आंबेडकर जी को स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री बनाए गए। 1951 मे महिला सशक्तिकरण का हिन्दू संहिता विधेयक पारित नही होने से नाराज डॉ आंबेडकर जी ने मंत्री पद त्याग दिया।                           

 प्रधान श्याम सुन्दर यादव ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर जी ने निर्वाचन आयोग, योजना आयोग, वित्त आयोग, महिला-पुरुष के लिए समान नागरिक हिन्दू संहिता, राज्य पुनर्गठन, राज्य के नीति-निर्देशक तत्व, मौलिक अधिकार,मानवाधिकार, निर्वाचन आयुक्त और सामाजिक,आर्थिक, शैक्षिक एवं विदेश नीति का निर्माण किया। इन्होने विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका मे अनुसूचित एवं जनजाति के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की।बाबा साहेब की प्रतिभा अनुकरणीय थी वे विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री,समाज सेवी,मानव नायक,विद्वान दार्शनिक, वैज्ञानिक, राजनीतिज्ञ,समाज-सुधारक और धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी उनके व्यक्तित्व मे स्मरण शक्ति की प्रखरता, बुद्धिमत्ता, ईमानदारी, सच्चाई नियमितता, दृढ़ता,प्रचंड संगामी स्वभाव का मणिकांचन मेल था। वे अनन्य कोटि के इंसान थे जिन्होंने सारा जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना से प्रेरणार्ग किया। हमे डॉ भीमराव आंबेडकर जी के विचार एवं बताए मार्ग को अपनाना होगा जिससे उनका आधुनिक भारत का सपना साकार हो। और भारत विश्व गुरु का स्थान ले। समाज सेविका रोजी बहन ने कहा कि जीवन लंबा होने की बजाए महान होना चाहिए। अंत मे प्रधान श्याम सुन्दर यादव ने कहा कि कोरोना केसों की वृद्धि को रोकने मे सरकार-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों सहयोग करें। एवं आज रात्रि को कोरोना वारियर्स के सम्मान एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती,नवरात्रे,रमजान महीना पर घरों मे दीये जलाकर अनेकता मे एकता की मिशाल प्रकट करेंगे।

error: Content is protected !!