भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । श्री गौड़ ब्राह्मण सभा प्रांगण नारनौल में आज नव संवत्सर 2078 के प्रारम्भ होने पर हवन का आयोजन किया गया। हवन में श्री गौड़ ब्राह्मण सभा जिला महेंद्रगढ़ के प्रधान राकेश महता एडवोकेट मुख्य यजमान रहे। हवन आचार्य श्री देवदत्त शास्त्री के सानिध्य में पंडित क्रांति निर्मल ने सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर भगवान विष्णु के प्रथम मानव अवतार भगवान परशुराम का भी पूजन अर्चन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित विप्रजनों को सम्बोधित करते हुए प्रधान राकेश महता ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भगवान ब्रह्मा जी ने सृष्टि रचना कार्य आरंभ किया था।आज के दिन पर अधिक प्रकाश डालते हुए कहा कि इसी दिन भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ था। उन्होंने बताया कि राजा विक्रमादित्य ने अपना राज्य इसी तिथि से स्थापित किया था। उनके विजय प्राप्त करने के कारण राजा विक्रमादित्य के नाम पर विक्रम संवत्सर का प्रारंभ हुआ। इसी दिन चैत्र माह नवरात्र प्रारंभ होते हैं। उन्होंने आज के दिन के महत्व को बताते हुए कहा कि आज के दिन ही भगवान झूलेलाल व सिखों के गुरु अंगद देव का अवतरण हुआ था। श्री महता ने बताया कि यह दिवस हिन्दू समाज व सनातन धर्म के लिए अत्यंत विशिष्ट पर्व है क्योंकि इस तिथि से ही नए पंचांग प्रारंभ होते हैं और वर्ष भर के पर्व, उत्सव और अनुष्ठानों के शुभ मुहूर्त निश्चित होते हैं। इस तिथि के महत्व को देखते हुए सर्वजन कल्याण व आरोग्य हेतु श्री गौड़ ब्राह्मण सभा भवन में हवन का आयोजन किया गया। इस आयोजन पर सभा प्रधान द्वारा सभी उपस्थित जनों को भगवान श्री हरि विष्णु के दशावतार का चित्र भी भेंट किया गया। इस अवसर गौड़ ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान गोबिंद भारद्वाज, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान मनीष वशिष्ठ एडवोकेट, कॉलिजियम सदस्य गोपाल कौशिक, कृष्ण कुमार शर्मा एडवोकेट, दलीप शर्मा, अमित पांडे के अतिरिक्त, संजय कौशिक, अनिल मुदगिल एडवोकेट, कृष्ण कुमार ठेकेदार, दर्शन शर्मा, सुबोध शर्मा, कार्यालय प्रभारी भगीरथ शर्मा, दीक्षांत शर्मा सहित अन्य विप्रजन व पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के मीडिया सलाहकार राजेश यादव भी उपस्थित रहे। Post navigation नड्डा चिल्ला चिल्ला कर देश को सरदर्द दे रहे थे की मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों को कोरोना से बचा लिया ? राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय में मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित।